मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Unique Study Point

मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात

धुंआधार जलप्रपात

धुंआधार जलप्रपात मध्यप्रदेश के जबलपुर के निकट नर्मदा नदी पर स्थित है इसकी ऊंचाई लगभग 18 मीटर है इस प्रपात से जब जल नीचे गिरता है तो जल की बूदें धुँए के सामान प्रतीत होती है इसलिए इसे धुंआधार जलप्रपात कहा जाता है

कपिलधारा जलप्रपात

कपिलधारा जलप्रपात मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में नर्मदा नदी पर स्थित है जिसकी ऊंचाई लगभग 15 मीटर है 

दुग्धधारा जलप्रपात

दुग्धधारा जलप्रपात मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में नर्मदा नदी पर स्थित है जिसकी ऊंचाई भी  लगभग 15 मीटर है इस जल प्रपात का प्राचीन नाम “दुर्वासा धारा” था 

चंचाई जलप्रपात

चंचाई जलप्रपात मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर तहसील में स्थित है इसकी ऊंचाई 130 मीटर है 

मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात व उनसे सम्बंधित नदी

  • कपिलधारा जलप्रपात – नर्मदा नदी 
  • धुंआधार जलप्रपात – नर्मदा नदी 
  • मान्धार जलप्रपात – नर्मदा नदी 
  • दरदी जलप्रपात – नर्मदा नदी 
  • दुग्धधारा जलप्रपात – नर्मदा नदी 
  • सहस्रधारा जलप्रपात – नर्मदा नदी 
  • पुनास जलप्रपात – नर्मदा नदी 
  • खड़ा जलप्रपात – नर्मदा नदी 
  • टौंस जलप्रपात – टौंस नदी 
  • भालकुंड जलप्रपात – बेतवा नदी

Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !


दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें  । 


कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।


यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।


0 टिप्पणियाँ: