अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी ज्ञान Space Technology knowledge (General Science समान्य विज्ञान)/अंतरिक्ष विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न /अंतरिक्ष विज्ञान से सम्बंधित 50 इम्पोर्टेन्ट प्रश्न उत्तर
![]() |
Space technology अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी ज्ञान Space Technology knowledge (General Science समान्य विज्ञान) |
1 . भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई के निधन के पश्चात "TERIS"का नाम बदलकर विक्रम साराभाई अंतरिक्ष रख दिया गया है।
2. 15 अगस्त 1969 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संघटन ISRO स्थापना की गई।
3. 1969 में परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान का गठन किया गया।
4. भारत में 19 अप्रैल को पहला कृतिम उपगृह आर्यभट्ट प्रेक्षेपित किया पूर्णता स्वदेसी तकनीक से निर्मित था।
5. अंतरिक्ष विभाग और अंतरिक्ष आयोग की स्थापना 1972 में की गई थी।
6 . भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) Physical Research Laboratory की स्थापना डॉ विक्रम साराभाई ने सन 1947 में की थी।
7 . अहमदाबाद (गुजरात ) में स्थित PRL मुख्य रूप से अंतरिक्ष विभाग द्वारा सहयोग प्राप्त एक स्वायत्त संस्था है।
8. SCL का फुल फॉर्म सेमि -कंडक्टर लेबोरेटरी ( Semi-Conductor Laboratory) है।
9. राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रोयोगशाला (National Atmospheric Research Laboratory ) (NARL) तिरुपति आंध्रप्रदेश के निकट गंदकी में स्थित NARL अंतरिक्ष विभाग द्वारा सहयोग प्राप्त एक स्वायत्त संस्था है।
10. भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute Of Space Science And Technology ) (IIST) की स्थापना तिरुवनंतपुरम (केरल ) में 14 सितम्बर 2007 में की गई थी।
Most Important 300+ GK Book PDF Hindi Free Download !! ALL GK Notes PDF Topic Wise FOR UPSC CDC, Railway JE, SBI cleark , RBI grade c, Airforce grade x and y, coast Guard yantrik, ssc mts, mp police constable, ssc stenographer 2021, CTET 2021
By BestStudyGroup.com
नमस्कार दोस्तों,स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर इस पोस्ट में हम आपके लिए 300 से भी ज्यादा Free PDF लेकर आये हैं । नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके DOWONLOAD कर सकते हैं । ये PDF बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप इनको Download करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लीजिये और अच्छे से पड़ लीजिए । सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में ये सभी PDFs बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है ।
11. भारतीय अंतरिक्ष अनसंधान संघठन (Indian Space Research Organisation ) (ISRO) की स्थापना सन 1969 में की गई थी,इसका मुख्यालय कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु मै है.
12. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र ( Vikram Sarabhai Space Center ) ( VSSC) तिरुवंतपुरम (केरल) में VSSC (ISHRO) का प्रमुख केंद्र है।
13. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Center ) (SHAR) इसरो का प्रमुख प्रमोचन केंद्र है। यह आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित है।
14.सन 2002 में इसरो के पूर्व चेयरमेन सतीश धवन के मरणोपरांत श्रीहरिकोटा रेंज SHAR का नाम बदलकर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र कर दिया गया।
15. SAC (Space Application Center) अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र अहमदाबाद में है.
UPSC CDC, Railway JE, SBI cleark , RBI grade c, Airforce grade x and y, coast Guard yantrik, ssc mts, mp police constable, ssc stenographer 2022, CTET 2022 MPPSC 2022
यह भी पढ़ें -क्लिक करे
16 . राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र ( National Remote Sensing Center ) NRSC :- हैदराबाद मैं स्थित (NRSC ) 01 सितम्बर 2008 से इसरो के पूर्ण विकसित केंद्र (Fall Fledge Center) के रूप मैं परिवर्तित कर दिया गया है.
17. भारत के प्रथम कृतिम उपग्रह "आर्यभट्ट " का निर्माण सन 1975 में Laboratory For Electroption system (LEOS) में ही किया गया था।
18. भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (Indian Institute Of Remote Sensing) IIRS :-देहरादून में स्थित भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS) अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार की एक यूनिट है।
19. उपग्रह प्रक्षेपण यान (Satellite Launch Vehicle )SLV भारत में उपग्रह प्रक्षेपण यान (SLV) प्रौद्योगिकी के विकास का कार्यक्रम सन 1979 में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निर्देशन में आरम्भ हुआ।
20. SLV-3 भारत का पहला प्रायोगिक उपग्रह प्रक्षेपण यान था।
21. 18 जुलाई 1980 को सफलतापूर्वक शार केंद्र श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपक कर रोहिणी उपग्रह RS-1 को कक्षा में स्थापित किया गया था।
22. संवर्द्वित उपग्रह प्रक्षेपण यान (Augmented Satellite Launch Vehicle ) ASLV :- पहली विकासात्मक उड़ान 24 मार्च 1987 तथा दूसरी उड़ान जुलाई 1988 को सम्पन्न हुई विफल रही। 20 मई 1992 को ASLV-D3 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर SROSS-C (106 KG.) को अंतरिक्ष कक्ष में स्थापित किया गया था।
23. 04 मई 1994 को प्रक्षेपित ASLV-D4 में SROSS-C2 को कक्षा में स्थापित किया गया था।
24. ASLV -3 के प्रक्षेपण के बाद भारत में संवर्द्वित उपग्रह प्रक्षेपण यान विकसित करने की कोशिश प्रारम्भ की।
25 . ध्रूवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (Polar Satellite Launch Vehicle ) PSLV :- PSLV का पहला प्रयाश सन 1993 में PSLV -D1 के रूप में हुआ ,लेकिन चौथे चरण में खराबी आ जाने के कारण ये विफल रहा।
26. सन 1994 में PSLV -D2 द्वारा IRS-D2 को सफलतापूर्वक ध्रूवीय कक्षा में स्थापित किया गया।
27. PSLV 1750 KG भार तक के उपग्रह को 600 KM की ऊंचाई पर सूर्य तुल्यकालिक ध्रूवीय कक्षा में प्रक्षेपित करने मे सक्षम है.
28. भू-तुल्यकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान (Geosynchronous Satellite Launch Vehicle ) GSLV :- GSLV भारत द्वारा निर्मित तीन चरणों बाला ऐंसा प्रक्षेपण यान है। जिसका उद्देश्य भारी संचार उपग्रहों को GTO में स्थापित करना हैं।
29 . सन 1963 में तिरुवंतपुरम के निकट थुंबा से पहले साउंडिंग रॉकेट "नाइक अपाचे "का प्रक्षेपण किया था। जो अमेरिका द्वारा निर्मित था।
30. भारत का प्रथम परीक्षापी रॉकेट 75 किलोमीटर व्यास से युक्त RH -75 था।
31. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO ) के वैज्ञानिक द्वारा GSLV -मार्क-३ क़ो (FAT -BOY ) उपनाम दिया गया है क्यूंकि इसका वजन 640 टन है।
32. कार्टोसैट उपग्रह को "आई इन द स्काई "के नाम से जाना है।
33. इसरो ने 22 अक्टूबर 2008 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से PSLV-C2 के जरिये चंद्रयान -1 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
34. चंद्रयान -1 भारत का प्रथम अंतरिक्ष चन्द्र मिशन तथा विश्व का 68 वा चंद्र मिशन अभियान था।
35. चंद्रयान -1 को 08 नवम्बर 2008 में चन्द्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंचाया गया था और १८ नवम्बर 2008 को Moon Impect Probe (MIP) को सफलतापूर्वक अलग किया गया। मून इम्पैक्ट प्रोब ने भारतीय राष्ट्रीय झंडे तिरंगे की चन्द्रमा पर उपस्थिति दर्ज करायी।
36. चन्द्रमा क्र दक्षिणी ध्रुव पर स्थित गहरे गड्डे शैकल्टन क्रेटर में (MIP) मून इम्पेक्ट प्रोब को उतारा गया था।
37. यह मिशन 02 बर्षों के लिए था ,लेकिन २९ अगस्त 2009 को रेडयो संपर्क टूट जाने के कारण यह 312 दिनों में ही समाप्त हो गया।
38. चंद्रयान परियोजना को घोषणा 15 अगस्त 2003 में लालकिले की प्राचीर से अपने सम्बोधन में तत्कालीन प्रधानमंत्री "माननीय प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपयी जी ने की थी।
39. चंद्रयान -1 भारत का पहला तथा विश्व का 68 वा चंद्र अभियान था। सोवियत संघ द्वारा भेजा गया लूना -02 प्रथम अंतरिक्ष यान था। जिसने 14 सितम्बर 1959 को चन्द्रमा की सतह को छुआ था।
40. चंद्रयान-01 पर 386 करोड़ की लगत आयी थी।
41 . शनि की परिक्रमा कर रहे नाशा के केनिसि अंतरिक्ष यान ने और चंद्रयान-01 ने चन्द्रमा के सतह पर पानी के संकेत प्राप्त किये हैं.
42. जियो -सिन्क्रोनस सॅटॅलाइट लांच व्हीकल (GSLV MK-3 M1 ) अर्थात "बाहुवली "द्वारा श्रीहरिकोटा स्थित SDSC से 22 जुलाई 2019 को चंद्रयान -2 का सफल प्रक्षेपण किया गया यह चंद्रयान -1 उन्नत संस्करण है।
43. चंद्रयान-2 में प्रयुक्त लैडर का नाम भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के जनक विक्रम साराभाई के नाम पर विक्रम रखा गया है।
44. चंद्रयान -2 पर 978 करोड़ खर्च किये गए थे। जिसमे 603 करोड़ अंतरिक्ष यान पर तथा 375 करोड़ GSLV -MK-3 पर।
45.स्वयं (SWAYAM) इसरो के तकनीकी मार्गदशन एवं सहायता के तहत कॉलेज ऑफ़ इंजिनीयरिंग पुणे के विद्यार्थियों द्वारा विकशित उपग्रह है इस उपग्रह का उद्देश्य Ham Community को पॉइंट टू पॉइंट सन्देश प्रेषण सुविधा उपलव्ध कराना है।
46. सत्यभामासैट (SATHYABHAMASAT) विश्वविद्यालय चेन्नई का 1.5 किलोग्राम वाला सत्यभामा सैट ग्रीनहाउस गैसों के आंकड़े एकत्रित करेगा।
47. जुगनू (JUGNU) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपूर द्वारा निर्मित 3 किलोग्राम भार बाला नैनो उपग्रह है।
48. यूथसैट (YOUTHSAT) 92 किलोग्राम वजन बाला YOUTHSAT भारतीय लघु उपग्रह शृंखला में दूसरा है।
49. अनुसैट (ANUSAT ) अन्ना विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित उपग्रह है।
50. राकेश शर्मा अंतरिक्ष की यात्रा करने बाले प्रथम भारतीय थे। उन्होंने 03 अप्रैल 1984 को अंतरिक्ष में कदम रखा था।
UPSC CDC, Railway JE, SBI cleark , RBI grade c, Airforce grade x and y, coast Guard yantrik, ssc mts, mp police constable, ssc stenographer 2022, CTET 2022 MPPSC 2022
यह भी पढ़ें -क्लिक करे
आप हमें अपने ब्राउजर पर बुकमार्क करे, जिससे आप आने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण अपडेट सबसे पहले देख पाए ।
"आपकी सफलता लक्ष्य हमारा "
दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।
कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।
यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो !
आप हमें अपने ब्राउजर पर बुकमार्क करे, जिससे आप आने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण अपडेट सबसे पहले देख पाए ।
"आपकी सफलता लक्ष्य हमारा "
दोस्तों, हमने इन Free PDFs में गागर में सागर भरने जैसे अति महत्वपूर्ण प्रश्नो को समाहित करने का पूरा प्रयत्न किया हैं। ये सभी PDFs आगामी परीक्षाओ में अचूक रामबाण सिद्ध होंगी ।
Most Important 300+ GK Book PDF Hindi Free Download !! ALL GK Notes PDF Topic Wise FOR UPSC CDC, Railway JE, SBI cleark , RBI grade c, Airforce grade x and y, coast Guard yantrik, ssc mts, mp police constable, ssc stenographer 2021, CTET 2021
By BestStudyGroup.com
नमस्कार दोस्तों,स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर इस पोस्ट में हम आपके लिए 300 से भी ज्यादा Free PDF लेकर आये हैं । नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके DOWONLOAD कर सकते हैं । ये PDF बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप इनको Download करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लीजिये और अच्छे से पड़ लीजिए । सभी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में ये सभी PDFs बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है ।