नमस्कार दोस्तों, हम आपके लिए इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण Gk. Tricks लेकर आये हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से सामान्य ज्ञान को याद कर पाएंगे और आप भूलेंगे भी नहीं। आप इन Gk.Tricks को अच्छे से पढ़ ले । ये ट्रिक्स बहुत ही सरल हैं । सभी प्रतियोगी परीक्षाओ (NTPC,GROUP-D,SSC,UPSC And All Govt. Competition Exams ) में सामान्य ज्ञान तो पूछा ही जाता है इसलिए हम आपके लिए ये ट्रिक्स लेकर हैं ।
बहुत सारे टॉपिक ऐसे होते हैं जिनको याद करने में बहुत परेशानी होती है और हम उनको आसानी से याद नहीं रख पते हैं। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण GK. Tricks लेकर है । और आप हमारी website www.beststudygroup.com पर लगातार Visit करते रहिये । हम प्रतिदिन आपके लिए सामान्य ज्ञान से सम्बंधित पोस्ट लेकर आते हैं । आप हमारी वेबसाइट को आपके मोबाइल या कंप्यूटर में बुकमार्क पर सेव कर लीजिये । जब भी हम पोस्ट करेंगे तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा और आप पोस्ट को पढ़ पाएंगे । हम आपके लिए जल्द ही बहुत सारी GK.Tricks भी लेकर आएंगे। धन्यवाद !
1.GK Trick : राजस्थान की सीमा से लगने वाले गुजरात के जिले
Trick –– ""सादा पँच कब बना""
• दा - दाहोद
• पँच - पँचमहल
• क - कच्छ
• बना - बनास काँठा
2.GK Trick : आन्तरिक जिले जिनकी सीमा किसी राज्य व देश के साथ नही लगती
Trick –– ""नाटो पारा जो अबूदो""
• ना - नागौर
• टो - टोँक
• पा - पाली
• रा - राजसमंद
• जो - जोधपुर
• अ - अजमेर
• बू - बूँदी
• दो - दौसा
3.GK Trick : अरुणाचल प्रदेश के दर्रे
Trick –– ""अरुण ने बीज बो दिया""
2. दि——-दिफू दर्रा
3. या——-यांग्याप दर्रा
4.GK Trick : जम्मू-कश्मीर के प्रमुख दर्रे
Trick –– ""J&K जाकर जों का पानी पी बाबु""
2. का——काराकोरम दर्रा
3. पी——पीरपंजाल दर्रा
4. बा——बनिहाल दर्रा
5. बु——-बुर्जिल दर्रा
5.GK Trick : उत्तराखंड के प्रमुख दर्रे
Trick –– ""उत्तराखंड में नीति को मना लि या""
2. मना—–माना दर्रा
3. लि——-लिपुलेख दर्रा
6.GK Trick : हिमाचल के प्रमुख दर्रे
Trick –– ""हिमाचल का रोहतांग बड़ा श रारती है""
2. बड़ा———-बड़ालाचा दर्रा
3. श————शिप्कीला दर्रा
7.GK Trick : प्रमुख जल अंतराल
Trick –– ""मामी और, लक्ष्मी, छोटी कार में निकली""
• लक्ष्य द्वीप और मिनिकाय
• छोटा अंडमान और कार निकोबार
8.GK Trick : सूर्य से बढते क्रम मे ग्रहो के नाम
Trick –– ""सूर्य से बढते क्रम मे ग्रहो के नाम""
• शु – शुक्र
• P – prathvi
• मं – मंगल
• गु – गुरू (jupiter)
• S – saturn
• U – urenus
• N – Neptune
9.GK Trick : राज. के उच्च दशकीय वृध्दि दर वाले 6जिले
Trick –– ""बाजे जो जबांजा""
• जे – जैसलमेर 32.22%
• जो – जोधपुर 27.69%
• ज – जयपुर 26.91%
• बां – बांसवाडा 26.58%
• जा – जालोर 26.31%
10.GK Trick : राजस्थान के जोधपुर के आखेट निषिद्ध क्षैत्र
Trick –– ""गुडें की डोलो साज मे फिट है""
• डें – डेचूं {चिकांरा, मरू लोमड़ी}
• की – #
• डो – डोली {काला हिरण, चिकांरा}
• लो – लोहावट {चिकांरा, मरू लोमडी}
• सा – साथीन {कालाहिरण, चिकांरा}
• ज – जम्बेश्वरजी {चिकांरा, मरूलोमड़ी
• मेँ – #
• फिट – फिटकाशनी {चिकांरा, काला हिरण}
• हैँ –
11.GK Trick : कर्क रेखा मध्यप्रदेश के 14जिलों से होकर गुजरती है ।इन 14जिलों में से एक जिला शाजापुर था लेकिन शाजापुर से आगर जिला अलग हो जाने के कारण अब शाजापुर की जगह आगर जिले से गुजरती है । वो 14जिले पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में निम्नानुसार हैं
Trick –– ""रउआ रासी भवरा सा, दम जब कटनी उमरा शा""
(2) उ- उज्जैन
(3) आ- आगर (पहले शाजापुर था)
(4) रा- राजगढ़
(5) सी- सींहोर
(6) भ- भोपाल
(7) व- विदिशा
(8) रा- रायसेन
(9) सा-सागर
(10) दम- दमोह
(11) जब- जबलपुर
(12) कटनी- कटनी
(14) शा- शहडोल
12.GK Trick : कर्क रेखा विश्व के 18देशों से होकर गुजरती है जिन देशो का नाम याद करने का कोड
Trick –– ""मैं अल्जीरिया वाले मामा के साथ इनाम लेने UAE गई थी तो बताओ कि चाची बाग में मोर को कैसे सभाली होगी""
• अल्जीरिया
• माली
• मारीतानिया
• इजिप्ट (मिस्र)
• नाइजर
• म्यामार
• संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
• बहामास
• ताईवान
• ओमान
• चाड (उत्तरतम सीमा में)
• चीन
• बांग्लादेश
• मोरक्को
• सउदी अरब
• भारत
• लीबिया
13.GK Trick : मकर रेखा विश्व के दस देशों से गुजरती है ।उन देशों को याद रखने का कोड
Trick –– ""अर्ज है की बोत्स्वाना और दक्षिण अफ्रीका आना और मोज़े में डालकर चिप ब्राजील ले जाना""
• बोत्स्वाना
• दक्षिण अफ्रीका
• आस्ट्रेलिया
• नामीबिया
• मोजाम्बिक
• मेडागास्कर
• चिली
• पराग्वे
• ब्राजील
14.GK Trick : शून्य डिग्री (0°) देशांतर रेखा अन्टार्कटिका के अतिरिक्त जिन 8 देशों से गुजरती है वो देश निम्न हैं
Trick –– ""GAT ME BSF""
A- अल्जीरिया
T- टोगो
M- माली
E- इंग्लैंड
B- बर्किन्फासो
S- स्पेन
F- फ्रांस
15.GK Trick : भारत के 6राज्य जहां विधान परिषद् है
Trick –– ""आम का बीज उत्तर प्रदेश में है""
(2) महाराष्ट्
(3) कर्नाटक
(4) बिहार
(5) जम्मू कश्मीर
(6) उत्तर प्रदेश
16.GK Trick : प्रमुख वलित पर्वत
Trick –– ""यु आर ए हिमालय""
• आ -आल्पस पर्वत A :- Aalpas Mountain.
• र –रॉकी r :- Rocky Mountan.
• ए –एण्डीज a :- Andeez Mountain.
• हिमालय Himalaya.
17.GK Trick : जनसंख्या के अनुसार देशों का घटता क्रम
Trick –– ""CIA और IB पाकिस्तान गये""
• I –इंडिया I :- India
• A –अमेरिका A :- America
• I –इंडोनेशिया I :- Indonesia
• B –ब्राजील B :- Brazil
• पाकिस्तान Pakistan
18. GK Trick : भारत जिनमें प्रथम हैं
Trick –– ""नमक""
• म-- माइका/जिसे अभ्रक भी कहते हैं
• क-- काजू ,केला
19.GK Trick : असम के कुछ नृत्यों का नाम है
Trick –– ""नमक""
• म - महारास
• क - कलिगोपाल
20.GK Trick : प्रमुख विदुत चुम्बकीय तरंगे
Trick –– ""GAP DAL D""
• A = ALFA RAYS
• P = PARABAIGANI KIRNE (ULTRA-VIOLET RAYS)
• D = DRUSHYA VIKIRAN (VISIBLE RADIATION)
• A = AVRAKT VIKIRAN (INFRA-RED RAYS)
• L = LAGHU REDIO TARANG (SHORT REDIO WAVES OR HERTZ HERTZIAN WAVES)
• D = DIRGH REDIO TARANG (LONG REDIO WAVES)
21.GK Trick : प्रमुख ठंडी जलधाराऐं
Trick –– ""हम बोले ग्रीन बगुला क्यों केला FAK (फ़ेंक) रहा है""
ले –— लेब्रोडोर की धारा
ग्रीन –— ग्रीनलैंड की धारा
बगुला –— बेंगुऐला की धारा
क्यों –— क्युराइल की धारा
केला –— कैलीफ़ोर्निया की धारा
F –— फ़ाकलैंड की धारा
A –— आखोस्टक की धारा
K –— कनारी की धारा
22.बाबर के द्वारा लङे गए प्रमुख युद्ध
TRICK-"पान खा घर चल"
1.पान - पानीपत का प्रथम युद्ध
2.खा - खानवा का युद्ध
3.घर - घाघरा का युद्ध
4.चल - चन्देरी का युद्ध
23.सभी राज्यों के नाम एक साथ एक पंक्ति में
Trick:- मित्र अतरा मुझसे कहता है मैं अपने छ: बागों में आम की उपज उगाऊ ।
मि : मिजोरम त्र : त्रिपुरा अ : असम त : तमिलनाडू रा : राजस्थान मु : मणिपुर झ : झारखंड से : सिक्किम क : केरल ह : हरियाणा ते : तेलंगाना है : हिमाचल में : मेघालय अ : अरूणाचल प : प. बंगाल ने : नागालैंड छः : छत्तीसगढ बा : बिहार गों : गोवा में : मध्यप्रदेश आ : आंध्रप्रदेश म : महाराष्ट्र की : कर्नाटक उ : उत्तराखंड प : पंजाब ज : जम्मू - कश्मीर उ : उड़ीसा गा : गुजरात उ : उत्तरप्रदेश
24.भारत में युरोपीय कंपनियो के आगमन का क्रम(क्रमशः)
Trick – {पुत्र अडा डैड फसा}
अ – अंग्रेज(1600)
डा – डच(1602)
डैड – डैनिस(1616)
फ – फ्रांसीसी(1664)
सा – स्वीडिश(1731)
Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो करे !
दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।
कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।
यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।
1. Railway Group D aur NTPC exam 2020 me safalta ki 100 % Amazing Tips
2.Download 150+ Free PDFs
3.Download Science Free PDFs