Unique Study Point: विश्व सामान्य ज्ञान MCQ
विश्व सामान्य ज्ञान MCQ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विश्व सामान्य ज्ञान MCQ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

1.निम्नलिखित देशों में से किस एक ने वर्ष 2020 तक सम्पूर्ण तेल स्वतन्त्र अर्थव्यवस्था का उच्चाकांक्षी लक्ष्य रखा है?

(A) कनाडा (B) संयुक्त राज्य अमेरिका (C) स्वीडन (D) आस्ट्रेलिया
Ans : (C)

2. कोर्टेस जेनेरेल्स, निम्नलिखित देशों में से किस एक की पार्लियामेंट है?
(
A) नॉर्वे (B) स्पेन (C) स्वीडन (D) डेनमार्क
        Ans : (B)

3. विश्व में सेल्युलर फोन की प्रमुख उत्पादक कम्पनी नोकिया का मूल निम्नलिखित देशों में से किस एक में है?
(
A) जापान (B) स्वीडन (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) फिनलैण्ड
Ans : (D)

4. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक नॉर्डिक परिषद का सदस्य नहीं है?
(
A) नॉर्वे (B) डेन्मार्क (C) आइसलैण्ड (D) यूनाइटेड किंगडम
Ans : (D)

5. प्रसिद्ध पेट्रोनास टिवन टावर्स कहाँ स्थित है?
(
A) चीन (B) जापान (C) मलेशिया (D) इन्डोनेशिया
Ans : (C)

6. निम्नलिखित में से किस एक देश में होंशु द्वीप स्थित है?
(
A) इंडोनेशिया (B) मलेशिया (C) जापान (D) दक्षिण कोरिया
Ans : (C)

7. निम्नलिखित में से किस एक द्वारा उत्तरी कोरिया तथा दक्षिणी कोरिया के बीच की सीमा चिन्हित है?
(
A) 16वीं पैरेलल (B) 29वीं पैरेलल (C) 38वीं पैरेलल (D) 49वीं पैरेलल
Ans : (C)

8. तस्मानिया निम्नलिखित में से किस एक देश का भाग है?
(
A) मलेशिया (B) इंडोनेशिया (C) आस्ट्रेलिया (D) थाईलैंड
Ans : (C)

9. यू. एस. ए. का निम्नलिखित में से कौन–सा एक नगर सर्वाधिक दक्षिण की ओर अवस्थित है?
(
A) डलास (B) सैन्फ्रांसिस्को (C) मियामी (D) लास एंजिलिस
Ans : (C)

10. हिंद महासागर के डिएगो गार्सिया द्वीप में निम्नलिखित में से किस एक देश का सैन्य अडडा है?
(
A) फ्रांस (B) रूस (C) यू. के. (D) यू. एस. ए.
Ans : (D)

11. स्वतंत्र राष्ट्र मान्टेनेग्रो निम्नलिखित में से किस एक के विघटन के फलस्वरूप असितत्व में आया?
(
A) बल्गारिया (B) चेकोस्लोवाकिया (C) रोमानिया (D) युगोस्लाविया
Ans : (D)

12. निम्नलिखित में से किस एक देश में शिशु मृत्यु (प्रति 1000 जीवित जन्म) सबसे अधिक है?
(
A) श्रीलंका (B) चीन (C) भारत (D) वियतनाम
Ans : (C)

13. डेवोस, जहाँ विश्व आर्थिक फोरम का वार्षिक सम्मेलन आयोजित होता है, कहाँ स्थित है?
(
A) फ्रांस (B) जर्मनी (C) स्विटजरलैण्ड (D) लक्जेमबर्ग
Ans : (C)

14. निम्नलिखित में से किस एक के साथ सर्वाधिक संख्या में स्थल सीमा वाले पड़ोसी देश हैं?
(
A) ब्राजील (B) रूस (C) जर्मनी (D) जाम्बिया
Ans : (B)


15. निम्नलिखित नगरों में से कौन–सा एक भूमध्यरेखा के सर्वाधिक निकट है?
(
A) कोलम्बो (B) जकार्ता (C) मनीला (D) सिंगापुर
Ans : (D)

16. निम्नलिखित में से किस एक में माल्टा अवस्थित है?
(
A) बाल्टिक सागर (B) भूमध्य सागर (C) काला सागर (D) उत्तरी सागर
Ans : (B)

17. निम्नलिखित में से किस एक में विश्व की वृहत्तम पशुधन समष्टि है?
(
A) ब्राजील (B) चीन (C) भारत (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans : (C)


18 निम्नलिखित देशों में से किस एक में कुल जनन दर अधिकतम है?
(
A) भारत (B) पाकिस्तान (C) नेपाल (D) बांग्लादेश
Ans : (B)

19. निम्नलिखित में से कौन–सा शहर किसी देश की राजधानी है?
(
A) केनबरा (B) सिडनी (C) वेलिंगटन (D) रियाद
Ans : (B)

20. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक शाही राज्य (किंगडम) है?
(A) मिस्र (B) लेबनान (C) थाइलैण्ड (D) वियतनाम
Ans : (C)



1.बालिआरिक द्वीप समूह कहाँ स्थित हैं?

(A) भूमध्य सागर (B) काला सागर (C) बाल्टिक सागर (D) उत्तरी सागर
Ans : (A)

2. निम्नलिखित देशों में कौन–सा लिथुआनिया का सीमावर्ती नहीं है?
(
A) पोलैण्ड (B) यूक्रेन (C) बेलारूस (D) लाटविया
Ans : (B)


3. सामरिक शस्त्र न्यूनीकरण संधि (START) संधि किनके बीच  है?
(
A) चीन व जापान (B) यूएसए व रूस (C) यूएसए व यूरोपीय संघ (D) चीन, भारत, यूएसए व रूस
Ans : (B)


4. निम्नलिखित देशों में से किस एक की राजभाषा स्पेनिश नहीं है?
(
A) चिली (B) कोलम्बिया (C) कांगो गणराज्य (D) क्यूबा
Ans : (C)


5. निम्नलिखित नगरों में कौन–सा एक दिए गए देश की भूतपूर्व राजधानी नहीं रहा ?
(
A) कराची (पाकिस्तान) (B) आकलैण्ड (न्यूजीलैण्ड) (C) क्योटो (जापान) (D) ब्रि​स्बेन (आस्ट्रेलिया)
Ans : (D)


6. निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है?
(
A) म्यान्मार (B) इण्डोनेशिया (C) मॉरीशस (D) सिंगापुर
Ans : (D)


7. निम्नलिखित नगरों में से किसमें दक्षिण अफ्रीका की पार्लियामेन्ट स्थित है?
(
A) प्रिटोरिया (B) डरबन (C) जोहान्सबर्ग (D) केपटाउन
Ans : (A)


8. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(
A) इजराइल (B) कुवैत (C) कतर (D) सऊदी अरब
Ans : (B)


9. कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है, वह है–
(
A) न्यू साउथ वेल्स (B) नार्दर्न टेरीटरी (C) क्वींस लैंड (D) वेस्टर्न आस्ट्रेलिया
Ans : (D)


10. ‘बोस्टन चाय पार्टी निम्नलिखित में से किसके सम्बन्धित है?
(
A) फ्रांसीसी क्रान्ति (B) अमेरिकी क्रान्ति (C) इंग्लिश क्रान्ति (D) रूसी क्रान्ति
Ans : (B)


11. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक स्वतन्त्र राष्ट्रों के राज्यसंघ (CIS) का सदस्य नहीं है?

(A) आर्मेनिया (B) बेलारूस (C) एस्टोनिया (D) जार्जिया
Ans : (C)


12. निम्नलिखित देशों में से किनके बीच ऐतिहासिक मकदूनिया क्षेत्र की दावेदारी झगड़े की जड़ रही है?
(
A) पुर्तगाल (B) बुल्गारिया तथा यूनान (C) रोमानिया और बुल्गारिया (D) पुर्तगाल तथा यूनान
Ans : (B)

13. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा एक नॉर्डिक परिषद का सदस्य नहीं है?
(
A) नॉर्वे (B) डेनमार्क (C) आइसलैण्ड (D) यूनाइटेड किंगडम
Ans : (D)

14. निम्नलिखित नगरों में से किस एक में से हुयांगपू नदी बहती है?
(
A) बीजिंग (B) हो. ची मिन्ह नगर (C) शंघाई (D) मनीला
Ans : (C)

15. निम्नलिखित देशों में से कौन–सा शाहीराज्य (किंगडम) है?
(
A) मिस्त्र (B) लेबनान (C) थाईलैण्ड (D) वियतनाम
Ans : (C)

16. निम्नलिखित देशों में कौन–सा बाल्टिक देश नहीं है?
(
A) बेलारूस (B) एस्टोनिया (C) लैटविया (D) लिथूएनिया
Ans : (A)

17. निम्नलिखित देशों में से सबसे पहले औधोगिक क्रान्ति कहाँ हुई?
(A) फ्रांस (B) रूस (C) जापान (D) ग्रेट ब्रिटेन
Ans : (D)


18. सन सिटी अवस्थित है–
(
A) इटली में (B) जापान में (C) मेक्सिको में (D) दक्षिण अफ्रीका में
Ans : (D)

19. निम्नलिखित में से कौन–सा देश अफ्रीका महाद्वीप में नहीं है?
(A) टोगा (B) सिएरा लियॉन (C) कोस्टारिका (D) मॉरिटेनिया
Ans : (C)

20. अमेरिका के इतिहास में 4 जुलाई, 1776 के महत्त्वपूर्ण होने का क्या कारण है?
(
A) दासता का उन्मूलन (B) संविधान का अंगीकरण
(
C) अमेरिकी स्वतन्त्रता युद्ध का अन्त (D) स्वतन्त्रता की घोषणा
Ans : (D)


Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !