मध्य प्रदेश के प्रमुख मेले व उनसे सम्बंधित स्थान निम्नलिखित दिए गए है|
- मेले का नाम – स्थान
- कालूजी महाराज मेला – खरगौन
- शिवरात्रि मेला – पंचमणि
- बाबा शाहबुद्दीन औलिया का उर्स मेला – नीमच
- रामलीला मेला – भांडेर (ग्वालिअर)
- मान्धाता मेला – मान्धाता (खण्डवा)
- पीर बुधान मेला – सांवरा गाँव (शिवपुरी)
- हीरा भूमिया मेला – ग्वालिअर, गुना
- जल बिहारी मेला – छतरपुर
- गरीबनाथ बाबा का मेला – शाजापुर
- तेजाजी मेला – भामावद गाँव (गुना)
- जोगेश्वरी देवी मेला – चंदेरी (गुना)
- सिंगाजी मेला – पिपल्ल्या गाँव (खरगौन)
- बरमान मेला – गाडरवार (नरसिंहपुर)
- नागाजी मेला – पोरसा गाँव (मुरैना)
- माघ घोघरा मेला – सिवनी
- चांदी देवी मेला – सीधी
- रामजी बाबा मेला – होशंगाबाद
- काना बाबा का मेला – सोदालपुर ग्राम (होशंगाबाद)
Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो करे !
दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।
कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।
यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें