971 करोड़ की लागत से बन रहे नए संसद भवन की खास बाते | Unique Study Point

971 करोड़ की लागत से बन रहे नए संसद भवन की खास बाते

नए संसद भवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी For UPSC, SSC, RRB ,RAILWAY GROUP D, NTPC AND ALL OTHER GOVT. EXAMS







1 . सेंट्रल हॉल नहीं होगा :- संसद भवन में सेंट्रल हॉल नहीं होगा । अभी पुराने संसद भवन में कुल 436 लोगों की क्षमता वाला सेंट्रल हॉल है । लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त सत्र इसी सेन्ट्रल हॉल में अब तक होता आया है । लेकिन कम क्षमता के कारण सेंट्रल हॉल में ज्वॉइंट सेशन के दौरान करीब दो सौ कुर्सियां लगानी पड़ती है  जिससे सुरक्षा की चुनौती खड़ी  होती है । ऐसे में अब नए संसद भवन में यह दिक्कत दूर होगी नए संसद भवन में लोकसभा हॉल की डिज़ाइन कुछ ऐसी की जा रही है कि वहाँ पर सयुंक्त सत्र आयोजित किया जा सकेगा। लोकसभा हॉल में 1272 लोग बैठ सकेंगे 

2. लोकसभा में सीटें :- नए संसद भवन की लोकसभा में पहले से कहीं ज्यादा 888 सांसदों के बैठने की  व्यवस्था होगी । वर्तमान की लोकसभा में अधिकतम 552 सांसदों के ही बैठने की व्यवस्था है । इस प्रकार आने वाले वर्षो में जब सांसदों की संख्या बढ़ेगी तो दिक्कत नहीं होगी । नई लोकसभा वर्तमान की तीन गुना होगी 

3. राज्यसभा में सीटों की संख्या :- नए संसद भवन की राज्यसभा का आकार भी पहले से ज्यादा बड़ा होगा । वर्तमान राज्यसभा की क्षमता कुल 245 सीटों की है । नए राज्यसभा में 384 सीटों की व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार भविष्य में राज्यसभा सांसदों की संख्या बढ़ने पर भी सदन में स्थान की कमी नहीं होगी 

4. भूकंप से सुरक्षित :- संसद की नयी इमारत भूकंप के तीव्र झटके भी झेल सकेगी । पुरानी  संसद भवन का जब निर्माण हुआ था तब दिल्ली जॉन 2 में थी , लेकिन अब जॉन 4 में होने के कारण एनसीआर में भूकंप  खतरा बढ़ गया है । ऐसे में नए संसद भवन को ऐसा मजबूत बनाया जायेगा की वह जॉन 5 में आने वाले तेज झटके भी झेल सकेगा 

5. मोर और कमल का फूल है थीम :- लोकसभा और राज्यसभा के स्ट्रक्चर की थीम अलग - अलग होगी । लोकसभा की थीम राष्ट्रीय पक्षी मोर (पीकॉक ) होगा, तो राज्यसभा की थीम राष्ट्रीय फूल कमल होगा । राज्यसभा में कमल के फूल की झलक दिखेगी 

6. हर सीट पर आधुनिकतम सुविधाएं :- आजादी की 75 वर्षगाँठ पर वर्ष 2022 में देश को नए संसद भवन क तोहफा मिलेगा । इस भवन के इसलिए मायने हैं कि यह आजादी के बाद निर्मित पहला संसद भवन होगा । सदन में हर सांसद की सीट के आगे मल्टीमीडिया डिस्प्ले लगा होगा 

7. इकोफ्रेंडली निर्माण :- नए संसद भवन में ग्रीन कंस्ट्रक्शन मटेरियल का इस्तेमाल होगा । इकोफ्रेंडली बिल्डिंग बनेगी । ऐसे उपकरण लगेंगे , जिससे 30 प्रतिशत बिजली की बचत होगी । रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोलर पॉवर जनरेशन की भी व्यवस्था होगी । सदनों में पहले से ज्यादा आरामदायक सीटें होगी । कुल 64500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कराएगा । भवन की डिजाइन एचसीपी  डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की है

8. मीडिया के लिए खास सुविधा :- नए संसद भवन में मीडिया के लिए भी खास सुविधाएं होंगी । मीडिया के लिए कुल 530 सीटों की व्यवस्था होगी । संसदीय कार्यवाही देखने के लिए आम जनता के लिए भी दोनों सदनों में गैलरी होगी । हर सीट से सदन का स्पष्ट नजारा दिखेगा । 

9. जनता का संसद भवन :- नए संसद भवन को जनता का संसद भवन बनाने की तैयारी है । बच्चे ,बुजुर्ग  और दिव्यांगजन की एंट्री आसान होगी । आम जनता के लिए दो खास एंट्रेंस प्वाइंट होंगे । जिसमें से पब्लिक गैलरी , सेंट्रल कांस्टीट्यूशनल गैलरी तक पहुँच सकेंगे । फायर सेफ्टी की उचित व्यवस्था पहले वाले भवन में नहीं है । अब नए भवन में फायर सेफ्टी की उचित व्यवस्था होगी । 



Note:-दोस्तों, हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको कैसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी करें और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !

दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें  । 


कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।


यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।



यह भी पढ़ें -
1. Railway Group D aur NTPC exam 2020 me safalta  ki 100 % Amazing Tips
2.Download 150+ Free PDFs 
3.Download Science Free PDFs 



0 टिप्पणियाँ: