मध्य प्रदेश के प्रमुख किले
धार का किला
यह किला मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पहाड़ी पर स्थित है इस किले का पुनर्निर्माण मोहम्मद तुगलग ने सन 1344 में कराया था इस किले के भीतर ही पेशवा बाजीराव का जन्म स्थान है और इस किले के पास में हजरत मकबूल की कब्र है इस किले के भीतर खरभुजा महल भी प्रमुख स्थान है
चंदेरी का किला
बेतवा नदी पर स्थित चंदेरी के किले का निर्माण प्रतिहार राजा कीर्तिपाल ने 11वीं सदी में करवाया था इस किले में नौखंडा महल , हवा महल , जौहर कुण्ड प्रमुख स्थान है
असीरगढ़ का किला
इस किले का निर्माण आसा नाम के एक अहीर राजा ने करवाया था इस किले के भीतर आशा देवी मंदिर भी है
रायसेन का किला
रायसेन के किले का निर्माण 16वीं सदी में राजा राजबसंती द्वारा कराया गया जो भोपाल से 40 किमी की दूरी पर एक पहाड़ी पर स्थित है
ओरछा का किला
यह किला मध्य प्रदेश ओरछा नामक स्थान पर स्थित है इसका निर्माण बुन्देल राजाओं ने करवाया था
अजयगढ़ का किला
अजय्गाढ़ का किला मध्य प्रदेश में पन्ना से 34 किमी की दूरी पर स्थित अजयगढ़ नामक स्थान पर स्थित है जिसका निर्माण अजयपाल ने कराया था
मंदसौर का किला
यह किला मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर के पूर्व में स्थित है इसका निर्माण अलाउदीन खिलजी ने 14 वीं सदी में करवाया था इस किले में तपेश्वर महादेव का मंदिर है
गिन्नौरगढ़ का किला
गिन्नौरगढ़ का किला भोपाल से 60 किमी की दूरी पर स्थित है इसका निर्माण उदयवर्मन द्वारा करवाया गया
मण्डला का किला
मण्डला का किला मध्य प्रदेश के मंडला नामक स्थान पर बंजर व नर्मदा नदी के संगम पर स्थित है
मध्य प्रदेश के प्रमुख महल
हवा महल
यह महल चंदेरी के किले में स्थित है इसका निर्माण प्रतिहार राजा कीर्तिपाल ने 11 वीं सदी में कराया
बादल महल व इत्रदार महल
इन महलो का निर्माण राजबसंती ने 16 वीं सदी में रायसेन के किले में कराया था
नौखंडा महल
यह महल चंदेरी के किले में स्थित है इसका निर्माण कीर्तिपाल ने कराया था
जहाँगीर महल
इस महल का निर्माण जहाँगीर द्वारा ओरछा के किले में करवाया था
जय विलास पैलेस
इस महल का निर्माण जीवाजी राव सिंधिया द्वारा ग्वालिअर में किया गया था
गुजरी महल
इस महल का निर्माण राजा मानसिंह द्वारा ग्वालिअर में अपनी प्रेमिका मृगनयनी के लिए करवाया था इसे मोती महल भी कहा जाता है
मदन महल
यह महल जबलपुर में स्थित है इसका निर्माण गोंड राजा मदन शाह ने 1200 ई. में करवाया था
Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो करे !
दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।
कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।
यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।
1. Railway Group D aur NTPC exam 2020 me safalta ki 100 % Amazing Tips
2.Download 150+ Free PDFs
3.Download Science Free PDFs
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें