WHO क्या है? WHO Full Form and
Know all Information in Hindi

Øविश्व भर में स्वास्थ्य सम्वन्धी सेवाओ के लिए अपना योगदान देने वाली यह संगठन ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ पर मानक विकाश और आपसी सहयोग के लिए इसकी स्थापना 7 अप्रेल 1948 को हुई है. WHO के 193 सदस्य देश है तथा 2 सम्बध्य सदस्य है. द्वितीय युध्य के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ में सभी स्वास्थ संगठनों को अवशोषित कर World Health
Organization यानि ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ की स्थापना समूचे विश्व के स्वास्थ के स्तर को उचा उठाने के उद्देश्य से की. WHO का मुख्यालय स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में है. भारत भी ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का एक प्रमुख सदस्य देश है, इसका भारतीय मुख्यालय नई दिल्ली है जो की भारत की राजधानी भी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की स्थापना क्यों और कब हुई?
ØWHO की स्थापना के बाद यह सक्रीय रूप से चेचक के उन्मूलन में शामिल था. वर्तमान में इस संगठन का कार्य हवा, पानी, दवाई,टीको आदि की गुणवत्ता से चिंतित है तथा HIV और इन्फ्लुएंजा जैसे संक्रामक रोगों एवं कैंसर, हृदय , फेफड़े , किडनी जैसे non communicable रोगों कन्ट्रोल करने के लिए काम कर रहा है.
Øइसकी स्थापना 7 अप्रेल 1948 को हुई है. इसी के स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ दिवस मनाया जाता है.यह स्वास्थ पर एक अंतराष्ट्रीय प्रकाशन प्रकाशित करती है जो विश्व स्वास्थ रिपोर्ट कहलाती है.
World Health
Organization (WHO) ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का उद्देश्य और लक्ष्य क्या है?
§WHO का लक्ष्य पूरी दुनिया के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य भविष्य देना है.
§WHO का उदेश्य स्वास्थ्य सेवाओ को मजबूत बनाना है.
§स्वास्थ्य सम्बन्धी सरकार की मदद करना है.
§150 से अधिक देशो में कार्यालयों के माध्यम से कार्य करना है.
§पोषण,आवास,स्वच्छता आदि में मुलभुत सुधर करना है.
§यह प्रशासनिक और तकनीकिय सेवाओ की स्थापना करना है और रख रखाव जैसे -
§महामारी,विज्ञानं और सांख्यिकीय आदि सेवा करना.
§यह वैज्ञानिक और पेशेवर समूह के बीच सहयोग प्रदान करना.
§संक्रमित बीमारियों से सुरक्षित रखना.
§स्वास्थ के लिए सार्वजानिक सूचना विकशित करना.
§विश्व भर के लोगो के स्वास्थ्य के स्तर को ऊँचा उठाना हैं.
v‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ के वर्तमान में अध्यक्ष टैड्रोस एड्सेनाम गैबरेयेसेस है ये डॉ. मार्गरेट चेन का पद सम्हालेंगे जो 5-5 वर्षो के दो कार्यकाल यानि 10 वर्षों तक सेवा कर इस पद से रिटायर हो रही हैं
World Health Organization (WHO) Multiple Choice Questions and Answers
Question 01 : WHO की स्थापना कब हुई?
Answer: 7 अप्रैल 1948
Question 02 : WHO 7 अप्रैल 1948 को लागू हुआ – इस तारीख को को हम किस दिवस के नाम से जानते है?
Answer: विश्व स्वास्थ्य दिवस
Question 03.: WHO का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
Answer: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Question 04.: WHO के महानिदेशक कौन हैं?
Answer: Dr. Margaret Chan
Question: विश्व स्वास्थ्य संगठन का उद्देश्य क्या है?
Answer: स्वास्थ्य के उच्चतम संभव स्तर के सभी लोगों द्वारा प्राप्ति।
Question 05.: Dr. Margaret Chan को विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा WHO के महानिदेशक के रूप में कब नियुक्त किया गया था?
Answer: 9 नवंबर 2006
Question 06.: WHO के पहले महानिदेशक कौन थे?
Answer: Dr. B. Chisholm
Question 07.: WHO के पहले महानिदेशक कनाडाई चिकित्सक ब्रॉक चिशोल्म थे। उनकी सेवाकाल कब से कब तक थी?
Answer: 1948 से 1953 तक
Question 08: WHO के द्वारा विश्व स्तर पर चेचक का उन्मूलन कब शुरू किया गया था?
Answer: मई 1980 में
Question 09.: विश्व स्वास्थ्य संगठन के संविधान पर 61 देशों ने किस तिथि में हस्ताक्षर किए थे?
Answer: 22 जुलाई 1946
Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो करे !
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें