विश्व के प्रमुख उद्योग | Unique Study Point

विश्व के प्रमुख उद्योग

● वे उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करते हैं क्या कहलाते हैं— मूलभूत उद्योग

● उद्योगों के स्थानीयकरण हेतु ‘आइसोडोपन’ शबद का प्रयोग किसने किया— वेबर ने

● उद्योगों के स्थानीयकरण का प्रतिरूप किसने प्रतिपादित किया— वेबर ने

● ‘फूट लूज’ उद्योग कौन-सा उद्योग है— इलेक्ट्रॉनिक उद्योग

● किस देश का लौह-इस्पात उद्योग कोयले पर आधारित है— फ्रांस

● वर्तमान में कौन-सा उद्योग वैश्विक स्तर पर आधारभूत उद्योग माना जाता है— लौह-इस्पात उद्योग

● एल्युमीनियम उद्योग के स्थानीयकरण का आधार क्या है— विद्युत की सुविध

● किस देश ने सर्वप्रथम कागज बनाना प्रारम्भ किया— चीन

● विश्व में अखबारी कागज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— कनाडा

● विश्व की पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई— स्कॉटलैंड के डुंडी में

● वर्तमान में जूट उद्योग का केंद्रीयकरण कहाँ मिलता है— भारत व बांग्लादेश

● विश्व में सबसे अधिक लुग्दी का उत्पादन होता है— कनाडा

● सूती वस्त्र उद्योग में विश्व का कौन-सा देश प्रथम है— चीन

● जहाज निर्माण में विश्व का कौन-सा देश प्रथम स्थान पर है— जापान

● तेलशोधन में विश्व का कौन-सा देश अग्रणी है— संयुक्त राज्य अमेरिका

● विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिकृत देश कौन-सा है— सिंगापुर

● विश्व में रेशमी वस्त्र उद्योग का उत्पादन कौन-सा देश करता है— चीन

● ऑटोमोबाइल उद्योग की दृष्टि से किस देश का विश्व में प्रथम स्थान है— जापान का

● सिएटल नगर में कौन-सा उद्योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है— वायुयान निर्माण

● किस देश में तेलशोधक कारखाने सबसे अधिक है— संयुक्त राज्य अमेरिका में

● उद्योग धन्धे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया के अंतर्गत आते हैं— द्वितीयक

● वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं कौन-से उद्योग कहलाते हैं— कुटीर उद्योग

● किस उद्योग के स्थानीयकरण में कुशल श्रम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा— हीरा कटाई उद्योग

● ऑस्ट्रेलिया में लौहा इस्पात उद्योग का मुख्य केंद्र कहाँ है— न्यू कौसल में

● भारत का सबसे संगठित उद्योग कौन-सा है— सूती वस्त्र उद्योग

● जापान का मैनचेस्टर कौन कहलाता है— ओसाका

● जापान में कोयला एवं कपास का अभाव है फिर भी वहाँ सूती वस्त्र उद्योग विकसित है क्यो— नवीन तकनीक एवं जलविद्युत की सुविधा के कारण

● कौन-सा उद्योग ‘विकास उद्योग’ के नाम से जाना जाता है— मोटरगाड़ी निर्माण उद्योग

● नाइट्रोजनी उर्वरकों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— चीन

● पश्चिमी एशिया का सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना कहाँ है— अबादान (ईरान)



Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !


1.दोस्तों हमसे  फेसबुक से जुड़ने के लिए ज्वाइन पर क्लिक करे :-     (   ज्वाइन  )

2. दोस्तों हमारे यूटुब चैनल से जुड़ने के लिए सब्सक्राइब पर क्लिक कीजिये  :- ( सब्सक्राइब  )

3. दोस्तों हमारे ऑनलइन स्टडी मटेरियल स्टोर से जुड़ने के लिए Visit Online Store पर क्लिक करे  :-Visit Online Store )





0 टिप्पणियाँ: