नमस्कार दोस्तों , इस पोस्ट में हम आपके लिए क्रिकेट
से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न -उत्तर लेकर आये हैं जो की प्रतियोगी
परीक्षाओ मैं बार बार पूछे जाते है तो आप सभी से निवेदन है
कि इन सभी प्रश्नो को अच्छे से याद कर लीजिये !
1.क्रिकेट की शुरुवात किस देश से हुयी है – इंग्लैण्ड
2.क्रिकेट का मूल नाम क्या था – क्लब बॉल
3.किस वार्षिक पत्रिका को क्रिकेट की बाइबिल कहा जाता है – विजडन
4.विजडन पत्रिका द्वारा 20 वीं सदी का सर्वश्रेष्ठ भारतीय
क्रिकेटर किसे घोषित किया गया – कपिल देव
5.भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम कप्तान कौन थे – सी
के नायडू
6.क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय संस्था कौनसी है – आई
सी सी
7.टेस्ट मैच में पहली बार शतक लगाने वाला भारतीय खिलाडी कौन
था – लाला अमरनाथ
8.क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का भार कितना होता है – 155-
168 ग्राम
9.राजीब गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित प्रथम
क्रिकेटर कौन है – सचिन तेंदुलकर
10.“.इफ क्रिकेट इज रिलीजन – सचिन इज गॉड” पुस्तक के लेखक
कौन हैं –श्याम बाला सुब्रमण्यम
11.“.क्रिकेट माय स्टाइल” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं- टाइगर
वुड्स
12..पहला
विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन थे – मोहम्मद निसार
13..एक
दिवसीय मैच और टेस्ट मैच में संयुक्त रूप से शतक बनाने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर
– सचिन तेंदुलकर
14.सौरभ
गांगुली : द महाराजा ऑफ़ क्रिकेट नामक पुस्तक किसने लिखी – देवाशीष दत्ता
15.किस
पुरस्कार को क्रिकेट के आस्कर के रूप में जाना जाता है – आई सी सी
पुरस्कार
16.भारत ने टेस्ट मैच में अपनी पहली जीत किसके विरुद्ध
हासिल की – इंग्लैण्ड
17.टेस्ट
क्रिकेट मैच में 6 गेंदों के एक ओवर की शुरुवात कब हुयी – 1900
18.एकदिवसीय
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच पहली बार किस वर्ष खेला गया – 1971
19.प्रथम
एक दिवसीय विश्व कप का विजेता कौनसा देश था – वेस्टइंडीज
20.प्रथम
विश्व कप क्रिकेट मैच का आयोजन कब किया गया –1975
21.किस
वर्ष भारत पहली बार क्रिकेट विश्वकप का चैम्पियन बना- 1983
22.भारत ने अपना पहला विश्व कप किसे हराकर हासिल किया – वेस्टइंडीज
23.भारतीय
क्रिकेट का भीष्म पितामह किसे कहा जाता है – सी के नायडू
24.भारत
ने अपना पहला टी-20 क्रिकेट मैच (1 दिसंबर 2006) किसके विरुद्ध खेला – दक्षिण
अफ्रीका
25.अंतर्राष्ट्रीय
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वाला प्रथम भारतीय खिलाडी कौन है – हरभजन
सिंह
26.एक
दिवसीय मैच में हैट्रिक लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज – चेतन शर्मा
27.किन
दो देशों के बीच होने वाली टेस्ट श्रंखला को एशेज कहा जाता है – इंग्लैण्ड vs आस्ट्रेलिया
28.एंथनी
की मिलो ट्रॉफी किन दो देशों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट मैच श्रंखला है – भारत vs इंग्लैण्ड
29.क्रिकेट
का मक्का के नाम से किसे जाना जाता है – लॉर्ड्स
30.क्रिकेट
का लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कहाँ स्थित है -हैदराबाद
31.सुपरमैक्स
क्रिकेट की शुरुवात किस देश से हुयी – आस्ट्रेलिया
32.क्रिकेट
खिलाडियों में हॉलीबुड के नाम से कौन जाना जाता है – शेन वार्न
33.भारत की प्रथम महिला क्रिकेट अंपायर कौन बनी – अंजलि
राजगोपाल
34.लिटिल
मास्टर के नाम से जाने जाने वाले क्रिकेटर – सुनील गावस्कर
35.टेस्ट
क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाला प्रथम भारतीय बल्लेबाज – सुनील
गावस्कर
36.एक
दिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने वाला प्रथम भारतीय
बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर
37.टेस्ट
क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने बाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज कौन हैं – वीरेंद्र
38..भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच कब और कहाँ पर जीता – 2
फरवरी 1952, मद्रास
Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो करे !
यदि आप कोई भी
प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको
अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ।
कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे
जैसा।
दोस्तों हमारे ऑनलइन स्टडी मटेरियल स्टोर से जुड़ने के लिए Visit Online Store पर क्लिक करे :-( Visit Online Store )
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें