नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी बेबसाईट पर हम आपके लिए भारतीय रेल से सम्बंधित टॉप 30 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी लेकर आये हैं जो की लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये प्रश्न बार-बार परीक्षाओ में पूछे जाते हैं दोस्तो आप नीचे दिए हुए सभी प्रश्न-उत्तरों को अच्छे से पढ़ लें और सामान्य ज्ञान की पोस्ट प्रतिदिन पाने के लिए आप हमको फॉलो करे ताकि हमारे द्वारा अपलोड की जाने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिल जाये l
1.भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? — 1950 में
2.भारत का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म कहाँ हैं?— गोरखपुर जंक्शन, उत्तर प्रदेश
3.भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?— मार्च 1905 में
4.भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है?— मुगलसराय ( उत्तर प्रदेश )
5.रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?—9, 1924 में
6.भारत में भूमिगत रेल कहाँ चलती हैं?— कोलकाता, दिल्ली व बंगलुरू
7.रेलवे मैनेजमेंट गुरू के नाम से कौन रेलमंत्री प्रसिद्ध् हैं?— लालू प्रसाद यादव
8.भारत-पाकिस्तान के बीच कौनसी ट्रेन चलती हैं?— समझौता एक्सप्रेस व थार एक्सप्रेस
9.भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?— लार्ड डलहौजी
10.भारत में रेलवे जोनों तथा रेलवे डिवीजनों की संख्या कितनी हैं?— 17 रेलवे जोन तथा 67 डिवीजन
11.भारतीय रेलवे का स्थायी शुभंकर क्या हैं?— भोलू ( गार्ड के रूप में गज, हरी बत्ती वाली लालटेन उठाए )
12.भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया क्या हैं?— माल भाड़ा
13.भारतीय रेलवे का प्रशासन व संचालन किसके पास हैं?— रेलवे बोर्ड
14.भारत में सबसे पहली ट्रेन कब और कहाँ चली थी?— 16 अप्रैल, 1853 को, मुम्बई एवं ठाणे के मध्य
15.भारतीय रेलवे में लगभग कितने लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं?— 13.28 लाख नियमित कर्मचारी
16.भारत में कर्मचारियों की भर्ती हेतु कितने रेलवे भर्ती बोर्ड हैं?— 19
17.मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के बीच चलती है?— भारत-बांग्लादेश
18.स्टेशन टिकट का वर्तमान मूल्य क्या है?— 5 रुपया
19. रेलवे ( 765 किमी. ) रोहा से मंगलौर तक जाती है। यह किन-किन राज्यों से गुजरती है?— महाराष्ट्र, गोआ और कर्नाटक
20.भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी कब, कहाँ और किस नाम से शुरू की गई थी?— पैलेस ऑन ह्वील्स,
1982 में दिल्ली-जयपुर के बीच
21.भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौनसा हैं?— डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी.
22. तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन है-— सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन
23.भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है-— लखनऊ
24.मेट्रो मैन उपनाम से कौन जाने जाते हैं?— श्रीधरन
25.भारतीय रेलवे के सबसे छोटे स्टेशन ( अंग्रेजी वर्ण अक्षरों की संख्या की दृष्टि से ) का नाम क्या है?— ईब (IB)
26.रेलवे के सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन का नाम क्या हैं?— वेंकटनरसिंहा राजू वारिपेटा ( तमिलनाडु )
Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो करे !
2 टिप्पणियाँ:
Mughe bhi blogs likhne h par kaise
Good post sir... Really very good post, daily current affairs visit http://thebestgyan.com
एक टिप्पणी भेजें