UPSC परीक्षा को पास करने की Amazing टिप्स और books जिन्हें पढ़कर आप UPSC परीक्षा में सफलता अवश्य पायेंगें । | Unique Study Point

UPSC परीक्षा को पास करने की Amazing टिप्स और books जिन्हें पढ़कर आप UPSC परीक्षा में सफलता अवश्य पायेंगें ।

 आज हम बात करने वाले है UPSC परीक्षा को पास करने की Amazing टिप्स और books की  जिन्हें पढ़कर आप UPSC परीक्षा में सफलता अवश्य पायेंगें


UPSC  परीक्षा में सफलता की टिप्स



1. चेकलिस्ट बनाएं  - UPSC जैसे वृहद् सिलेबस वाली परीक्षा के लिए सर्वप्रथम जरुरी है कि हम सिलेबस की एक चेकलिस्ट बनाएं, जिससे हम चेक कर सके कि हमसे कोई टॉपिक छूटा तो नही है । यदि एक बार आपका सिलेबस पूर्ण हो जाए एवं उसमें शामिल सभी टापिक को आप पूर्ण कर चुके हैं तो आपके पास UPSC परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर होगा एवं आप निश्चित तौर पर  यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। UPSC का सम्पूर्ण सिलेबस आपको UPSC की आधिकारिक बेबसाइट upsc.gov.in पर मिल जाएगा। 


2. UPSC  परीक्षा में  CURRENT AFFAIRS के साथी बने - Current Affairs एक ऐसा वर्ग है, जो UPSC  में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । करेन्ट अफेयर्स  की तैयारी के लिए सर्वाधिक जरूरी है कि हम प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़े, महत्वपूर्ण आर्टीकल पढ़े । जरूर बातों पर विशेष ध्यान दे, इसके साथ साथ आप साप्ताहिक करेन्ट अफेयर्स पर भी ध्यान केंद्रित करे, क्योंकि यूपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा में अधिक मात्रा में प्रश्न करेन्ट अफेयर्स से सम्मिलित किए जाते है । 


3.  समय प्रबंधन समझे, पिछले प्रश्न पत्र हल करें  - पुराने प्रश्न पत्र आपको परीक्षा हॉल  का अनुभव कराते है, पिछले सालो के प्रश्न पत्र लगभग हर परीक्षा की रणनीति में कारगर भुमिका अदा करते है । आप कम से कम 10 वर्षो के प्रश्न पत्रो को हल करने की  कोशिश करें। इससे आपका रिवीजन भी हो जाएगा  एवं आपको मिसिंग टाॅपिक भी पता चल पाएंगे साथ ही आपको यह भी पता चल पाएगा कि किस टाॅपिक को गहराई से समझने की आवश्यकता है, आपको कम महत्वपूर्ण विषयों का भी ज्ञान हो पाएगा । अति महत्वपूर्णं तथ्य जब आप प्रश्न पत्रों को हल करेंगे तो आपका समय प्रबंधन भी उन्नत होगा । 


यह भी पढ़ें -


4. निश्चित  समयावधि में माॅक टेस्ट दे - मॉक टेस्ट एग्जाम्स की तैयारी को परखने का महत्वपूर्ण साधन है, माॅक टेस्ट इससे आप अपनी तैयारी का आंकलन अच्छी तरह कर सकते है । हर महीने कम से कम 15 से 20 माॅक टेस्ट दे, जिससे कि आप पैटर्न के साथ- साथ उन सवालों के जवाब पर भी ध्यान दे पाएंगे जो गलत निकले हो । 


5यूपीएससी की तैयारी का चयन - यूपीएससी जैसे वृहद् एवं महत्वपूर्णं परीक्षा का निर्णय सही उम्र में होना चाहिए, यूपीएससी की तैयारी महत्वपूर्ण होती है यदि सही तरह से व सही समय पर इसकी तैयारी हो जाए तो आप यूपीएससी सीएस परीक्षा पास कर पाएगें, यूपीएससी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यूपीएससी पास करने वाले उम्मीदवारों की उम्र लगभग 22 से 28 वर्ष तक ही होती है । अतः अगर आप वास्तव मे सी एस परीक्षा से ओतप्रोत है तब आपको 12 वीं कक्षा के पश्चात तैयारी करनी चाहिए जब तक कि आप स्नातक अंतिम वर्ष में पहुंचते है यह समय आप के लिए उपयुक्त रहता है । 


6 . नकारात्मक अंकन से बचें - आपको ध्यान रखना होगा कि यूपीएससी सीएस परीक्षा के प्रारंभिक एक्जामिनेशन में नकारात्मक मार्किंग की जाती है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पाए जाने पर 1/3 अंक काट लिया जाता है अतः आपको गलत  उत्तर चयन नहीं करने पर पूर्णतः जोर देना होगा, प्रश्न पत्रों तथा माॅक टेस्ट देने से आप आप अपने गलत उत्तर करने की प्रवृत्ति को नियंत्रित कर सकते है  । 


 7 . कम समय शेष होने पर रिवीजन को प्राथमिकता दे - यदि दोस्तों परीक्षा नजदीक हो ऐसे मे पढ़े हुए सिलेबस तथा टाॅपिक को रिवीजन करना ही सफलता की प्राथमिक सीढ़ी है, ऐसे में नए टाॅपिक बिल्कुल भी ना पढ़े, सिर्फ और सिर्फ रिवीजन पर ही फोकस करे । आपको यह भी याद रखना चाहिए कि अभ्यास ही है, जो आगामी सफलता का मुख्य सूचक है । 


8 . नोट्स को निरंतर अपडेट करते रहें - जैसा कि आप जानते है यूपीएससी का सिलेबस वृहद् है, अतः  आवश्यकता है कि प्रत्येक विषयानुसार  सटीक व सारगर्भित छोटे नोटस्  बनाए, एवं उनका रिवीजन करते रहे साथ ही आपको नोटस् को अपडेट भी करते रहना चाहिए उन सभी विषय वस्तुओं को भी सम्मिलित करना चाहिए जो आप कई बार सीखते है सीखी हुईं विषय वस्तु को याद रखने हेतु भी संशोधन/ अपडेट करने की आवश्यकता होती है । 


हमें पूर्ण आशा है कि टिप्स आपके लिए मददगार साबित होगी, आपकी तैयारी में रणनीतिक भूमिका निभाएगी एवं आपके उज्जवल भविष्य के लिए कामना है कि आप अपने मेहनत एवं कठिन परिश्रम के बल पर यूपीएससी परीक्षा निश्चित रूप से पास करेगें ।


यह भी पढ़ें -


IAS टॉपर द्वारा अपनाई गई रणनीति तथा UPSC हेतु उपयुक्त पुस्तकें

विभिन्न विशेषज्ञ तथा अनुभवी शिक्षकों के सुझावों को ध्यान में रखकर ,UPSC( IAS) मे टॉपर रहे विभिन्न परीक्षार्थियों के  साक्षात्कार ( interview) videos का Analysis  करने के पश्चात उनके द्वारा बताई गयी विषयवार पुस्तक   


1.  इतिहास (history) 

  Ancient : Ramsharan Sharma

  Medieval : Satish chandra

  Modern: Vipin chandra

2.  भूगोल (geography ) - भारत एवं विश्व का भूगोल ; माजिद हुसैन

3. राजनीति (polity) - भारत की राजव्यवस्था ; एम लक्ष्मीकांत 6th editionराजनीति (polity) - भारत की राजव्यवस्था ; एम लक्ष्मीकांत 6th edition

4.  अर्थव्यवस्था (Economy) - भारतीय अर्थव्यवस्था; रमेश सिंह

5.  पर्यावरण  (Environment) -  पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी सिविल सेवा परीक्षा हेतु :माजिद हुसैन

6. Science & technology -  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का विकास; शीलवंत सिंह 

7.  नीति शास्त्र (Ethics) - नीतिशास्त्र सत्यनिष्ठा एवं अभिवृत्ति  Arihant 5th edition

8. समाजशास्त्र (Sociology ) - सामाजिक समस्याएं ;राम अहूजा

9.  सुरक्षा (security) - भारत की मुख्य आंतरिक सुरक्षा एवं मुख्य चुनौतियां ; अशोक कुमार 


Magazines - योजना, कुरूक्षेत्र

Newspaper - The Hindu, The Indian Express 


हमे बुकमार्क करे, ताकि हमारी पोस्ट व विभिन्न सीरीज आप सबसे पहले देख पाए ।

यह भी पढ़ें -

3 टिप्पणियाँ:

Basant ने कहा…

Please interview pr banaye, thanku for this ☺

Daily Current Affairs! ने कहा…

Very nice 👌

Unknown ने कहा…

Any interview like this most important