जान लगादो या जाने दो के सिद्धांत को अपना कर आपको तैयारी करनी है। परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, पूरी लगन के साथ और भी चीजे है जिन्हें आपको अपने दिमाग में बैठाकर तैयारी करनी है। यहीं वो बातें है जिन्हें अपनाकर आप परीक्षा में सफलता पा सकते है।
रेलवे की तैयारी की वो टिप्स जो आपको परीक्षा में सफलता दिलाएंगी:-
1. अंतिम अवसर - दोस्तों आप परीक्षा तैयारी ये मानकर करे कि ये मेरा अंतिम अवसर है क्यूँकि एक बात हमेशा सही होती है कि जो आपको चाहिए वह आपको कभी नहीं मिलता और जो आपको हर हाल में चाहिये केवल वही आपको मिलता है। यदि आपको रेलवे की नौकरी चाहिये तो शायद ही आपको मिले लेकिन यदि आपको हर हाल में ये नौकरी चाहिए तो इसे आपसे कोई नहीं छीन सकता।
2. 2x Speed से पढ़े - जल्द ही आपकी परीक्षाएँ शुरू होने जा रही है और इस समय सभी कोचिंग बंद है ऐसे में आपको घर पर रहकर ही तैयारी करनी है। आप सभी यूट्यूब के द्वारा या फिर किसी एप्प माध्यम से तैयारी कर रहें होंगे। आप जब भी यूट्यूब पर स्टडी वीडियो देखें तो आप वीडियो Speed को 2x करके देखें इससे आप 5 घंटे में 10 घंटे की पढ़ाई कर सकते है और 10 घंटे में 20 घंटे की पढ़ाई पूरी कर सकते है शुरुवात में आपको समझने में थोड़ी कठिनाई जरूर होगी लेकिन 1 -2 दिन में आपका दिमाग 2x Speed का आदि हो जायेगा और आप उसे एन्जॉय करने लगेंगे।
3. Mock Test दें - समय कम है ऐसे में आपको अधिक से अधिक Mock Test देने चाहिये। Mock Test देना आपकी रणनीति का अहम् हिस्सा होना चाहिए इससे आप अपनी तैयारी को और अधिक सुदृढ़ कर सकते है।
4. एक योद्धा की तरह पढ़े - जरुरी नहीं की जो युद्ध करें वही योद्धा है। आप भी एक योद्धा है एक योद्धा जीतने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। आप भी एक सच्चे योद्धा की तरह पढ़ाई करें तो आप विजयी अवश्य होंगे।
5. प्रीवियस ईयर के पेपर हल करें - एक अच्छी Study Strategy वो है जिसमें आप प्रीवियस ईयर के पेपर हल करते है। पिछले सालों के पेपर हल करने से आप परीक्षा के पैटर्न को समझ पाते है और आप पिछले पेपर हल करके अपनी गति को तेज कर लेते है। इससे आप परीक्षा के समय बिना किसी हड़बड़ी के पेपर हल करते है क्यूंकि आप पिछले सालों के पेपर को हल कर पेपर हल करना सीख चुके है यह आपकी रणनीति का मुख्य हिस्सा होना चाहियें।
6. मेरी रेलवे में नौकरी लग गयी - आप अपने आप को रेलवे में नौकरी करते हुयें देखें इससे आपकी मेहनत दोगुनी हो जाएगी । आप के अंदर नौकरी पाने के इच्छा पहले से और प्रबल हो जाएगी ।
मैं आशा करता हूँ कि आप पहले से और भी अधिक लगन, मेहनत के साथ पढ़ेंगे। कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।
यदि आप रेलवे की परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्र ।
यह भी पढ़ें -