Unique Study Point

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Railway Group D  और NTPC  की तैयारी  की  टिप्स शेयर करने वाले है जिन्हें अपनाकर आप रेलवे के एग्जाम में आसानी से सफलता पा सकते है
 

आप सभी को पाता है कि ग्रुप डी और NTPC की कुल वेकेंसी 1.40 लाख है और लगभग 2.5 करोड़ लोगों ने इसका फॉर्म भरा है यदि मैं सामान्य सी भाषा में कहूं तो 1 सीट पर 178 उम्मीदवारों की लड़ाई है 

जान लगादो या जाने दो के सिद्धांत को अपना कर आपको तैयारी करनी है परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, पूरी लगन के साथ और भी चीजे है जिन्हें आपको अपने दिमाग में बैठाकर तैयारी करनी है यहीं वो बातें है जिन्हें अपनाकर आप परीक्षा में सफलता पा सकते है

Railway Group D aur NTPC exam 2021 me safalta  ki Amazing Tips/Crack RRB NTPC & Group-D Exam 2021   6 Tips To Get Best Results In RRB NTPC  Exam

रेलवे की तैयारी की वो टिप्स जो आपको परीक्षा में सफलता दिलाएंगी:- 


1.  अंतिम अवसर -  दोस्तों आप परीक्षा तैयारी ये मानकर करे कि ये मेरा अंतिम अवसर है क्यूँकि एक बात हमेशा सही होती है कि जो आपको चाहिए वह आपको कभी नहीं मिलता और जो आपको हर हाल में चाहिये केवल वही आपको मिलता है।  यदि आपको रेलवे की नौकरी चाहिये तो शायद ही आपको मिले लेकिन यदि आपको  हर हाल में ये नौकरी चाहिए तो इसे आपसे कोई नहीं छीन सकता।



2. 2x Speed से पढ़े -  जल्द ही आपकी परीक्षाएँ शुरू होने जा रही है और इस समय सभी कोचिंग बंद है ऐसे में आपको  घर पर रहकर ही तैयारी करनी है। आप सभी यूट्यूब के द्वारा या फिर किसी एप्प  माध्यम से तैयारी कर रहें होंगे। आप जब भी यूट्यूब पर स्टडी वीडियो देखें तो आप वीडियो  Speed  को 2x  करके देखें इससे आप 5 घंटे में 10 घंटे की पढ़ाई कर सकते है और 10 घंटे में 20 घंटे  की पढ़ाई पूरी कर सकते है शुरुवात में आपको समझने में थोड़ी कठिनाई जरूर होगी लेकिन 1 -2  दिन में आपका दिमाग 2x Speed  का आदि हो जायेगा और आप उसे एन्जॉय करने लगेंगे


3.  Mock  Test  दें  -  समय कम है ऐसे में आपको अधिक से अधिक Mock Test देने चाहिये। Mock Test देना आपकी रणनीति का अहम् हिस्सा होना चाहिए इससे आप अपनी तैयारी को और अधिक सुदृढ़ कर सकते है

4. एक योद्धा की तरह पढ़े - जरुरी नहीं की जो युद्ध करें वही योद्धा है आप भी एक योद्धा है एक योद्धा जीतने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। आप भी एक सच्चे योद्धा की तरह पढ़ाई करें तो आप विजयी अवश्य होंगे

5.  प्रीवियस ईयर के पेपर हल करें -  एक अच्छी  Study Strategy वो है जिसमें आप प्रीवियस ईयर के पेपर हल करते है। पिछले सालों के पेपर हल करने से आप परीक्षा के पैटर्न को समझ पाते है और आप पिछले पेपर हल करके अपनी गति को तेज कर लेते है। इससे आप परीक्षा के समय बिना किसी हड़बड़ी के पेपर हल करते है क्यूंकि आप पिछले सालों के पेपर को हल कर पेपर हल करना सीख चुके है यह आपकी रणनीति का मुख्य हिस्सा होना चाहियें।


6.   मेरी रेलवे में नौकरी लग गयी - आप अपने आप को रेलवे में नौकरी करते हुयें देखें इससे आपकी मेहनत दोगुनी हो जाएगी । आप के अंदर नौकरी पाने के इच्छा पहले से और प्रबल हो जाएगी ।


मैं आशा करता हूँ कि आप पहले से और भी अधिक लगन, मेहनत के साथ पढ़ेंगे कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा


यदि आप रेलवे की परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे धन्यवाद मित्र 


 यह भी पढ़ें -


नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी बेबसाईट पर हम आपके लिए भारतीय रेल से सम्बंधित  टॉप 30 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी लेकर आये हैं जो की लगभग  सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये प्रश्न   बार-बार  परीक्षाओ में  पूछे जाते हैं  दोस्तो आप नीचे दिए  हुए सभी प्रश्न-उत्तरों  को अच्छे से पढ़ लें  और सामान्य ज्ञान की पोस्ट प्रतिदिन पाने के लिए आप  हमको  फॉलो करे ताकि  हमारे द्वारा अपलोड की जाने वाली   सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिल जाये l


भारतीय रेल सामान्य ज्ञान

1.भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ? — 1950 में

2.भारत का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म कहाँ हैं?— गोरखपुर जंक्शन, उत्तर प्रदेश

3.भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?— मार्च 1905 में

4.भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है?— मुगलसराय ( उत्तर प्रदेश )

5.रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?—9, 1924 में

6.भारत में भूमिगत रेल कहाँ चलती हैं?— कोलकाता, दिल्ली बंगलुरू

7.रेलवे मैनेजमेंट गुरू के नाम से कौन रेलमंत्री प्रसिद्ध् हैं?— लालू प्रसाद यादव

8.भारत-पाकिस्तान के बीच कौनसी ट्रेन चलती हैं?— समझौता एक्सप्रेस थार एक्सप्रेस

9.भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?— लार्ड डलहौजी

10.भारत में रेलवे जोनों तथा रेलवे डिवीजनों की संख्या कितनी हैं?— 17 रेलवे जोन तथा 67 डिवीजन

11.भारतीय रेलवे का स्थायी शुभंकर क्या हैं?— भोलू ( गार्ड के रूप में गज, हरी बत्ती वाली लालटेन उठाए )

12.भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया क्या हैं?— माल भाड़ा

13.भारतीय रेलवे का प्रशासन संचालन किसके पास हैं?— रेलवे बोर्ड

14.भारत में सबसे पहली ट्रेन कब और कहाँ चली थी?— 16 अप्रैल, 1853 को, मुम्बई एवं ठाणे के मध्य

15.भारतीय रेलवे में लगभग कितने लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं?— 13.28 लाख नियमित कर्मचारी

16.भारत में कर्मचारियों की भर्ती हेतु कितने रेलवे भर्ती बोर्ड हैं?— 19

17.मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के बीच चलती है?— भारत-बांग्लादेश

18.स्टेशन टिकट का वर्तमान मूल्य क्या है?— 5 रुपया

19. रेलवे ( 765 किमी. ) रोहा से मंगलौर तक जाती है। यह किन-किन राज्यों से गुजरती है?— महाराष्ट्र, गोआ और कर्नाटक
20.भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी कब, कहाँ और किस नाम से शुरू की गई थी?— पैलेस ऑन ह्वील्स, 1982 में दिल्ली-जयपुर के बीच

21.भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौनसा हैं?— डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी.

22. तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन है-— सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन

23.भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है-— लखनऊ

24.मेट्रो मैन उपनाम से कौन जाने जाते हैं?— श्रीधरन

25.भारतीय रेलवे के सबसे छोटे स्टेशन ( अंग्रेजी वर्ण अक्षरों की संख्या की दृष्टि से ) का नाम क्या है?— ईब (IB)

26.रेलवे के सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन का नाम क्या हैं?— वेंकटनरसिंहा राजू वारिपेटा ( तमिलनाडु )


27.भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौनसा हैं?— सिमिलीगुड़ा

28.भारत की सबसे लम्बी रेलगाड़ी है-— प्रयागराज-एक्सप्रेस

29.देश की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी हैं विवेक एक्सप्रेस

30.भारत में सबसे छोटी रेलवे दूरी है-— नागपुर से अजनी ( 3 किमी. ) 

क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !


Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !

 


1. मोहम्मद गौरी विजयी प्रदेशों की देशभाल के लिए किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था

उत्तर. कुतुबुद्दीन ऐबक

2. भारत में मुस्लिम शासन की नींव किसने डाली

उत्तरमोहम्मद गौरी

3. मोहम्मद गौरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध था

उत्तरपंजाब के खोखर

4. भारत में गुलाम वंश की स्थापना किसने की

उत्तर. 1206 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने

5. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा क्या थी

उत्तरफारसी

6. आगरा शहर का निर्माण किसने कराया

उत्तरसिकंदर लोदी ने

7. किस सुलतान की मृत्युचौगानखेलते समय हुई

उत्तरकुतुबुद्दीन ऐबक

8. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसने कराया

उत्तर. कुतुबुद्दीन ऐबक

9. ‘कुतुबमीनारकहाँ स्थित है

उत्तरदिल्ली

10. ‘कुतुबमीनारका शुभारंभ किसने किया

उत्तर. कुतुबुद्दीन ऐबक

11.‘कुतुबमीनार’ को पूरा किसने करवाया

उत्तर. इल्तुतमिश ने

12. रजिया सुल्तान किसी बेटी थी

उत्तरइल्तुतमिश

13. किसके शासन काल में सबसे अधिक मगोल अक्रमण हुए

उत्तर. अलाउद्दीन खिलजी

14. सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने किया

उत्तरमोहम्मद बिन तुगलक

15. किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण कहा

उत्तरमोहम्मद बिन तुगलक

16. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था

उत्तर. इब्राहिम लोदी

17. ‘इनामभूमि किसे दी जाती थी

उत्तर. विद्धान एवं धार्मिक व्यक्ति को

18. दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली प्रथम महिला शासक कौन थी

उत्तररजिया सुल्तान

19. दिल्ली के किस सुल्तान ने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया

उत्तरअलाउद्दीन खिलजी

20. विदेशी यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था

उत्तर. मोरक्को से

21. इब्नबतूता किसके शासन में भारत आया

उत्तरमोहम्मद बिन तुगलक

22. किस शासक ने अपने आप कोखलीफाघोषित किया

उत्तरमुबारकशाह खिलजी

23. खिलजी वंश की स्थापना कबकिसने की

उत्तर. 13 जून, 1290 ई. को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने

24. भारतीय इतिहास में बाजार/मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई

उत्तरअलाउद्दीन खिलजी

25. अलबरुनी का पूरा नाम क्या था

उत्तरअबूरैहान मुहम्मद

26. ‘11 वीं सदी के भारत का दर्पणकिसे कहा जाता है

उत्तरकिताब उल-हिंद

27. दिल्ली सल्तन के किस शासक ने स्थायी सेना बनाई

उत्तर. अलाउद्दीन खिलजी

28. ‘गुलऊखीके उपनाम से कौन-सा शासक कविताएँ लिखत था

उत्तरसिकंदर लोदी

29. अलाई दरवाजा किसका मुख्य द्वार है

उत्तरकुतुबमीनार का

30. जलालुउद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या किसने की

उत्तरअलाउद्दीन खिलजी ने

31. अलाउद्दीन के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था

उत्तर. रामचंद्र देव

32. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था

उत्तरमलिक

33. तैमूर लंक ने भारत पर आक्रमण कब किया

उत्तर.  1398 ई.

34. किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे

उत्तरबलबन

35. किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया

उत्तरफिरोजशाह तुगलक

36. किस शासक को भारत के इतिहास मेंबुद्धिमान पागलशासक कहा जाता है

उत्तरमोहम्मद बिन तुगलक

37. कौन-सा शासक अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले गया था

त्तरमोहम्मद बिन तुगलक

38. ‘तुगलकनामाकी रचना किसने की

उत्तरअमीर खुसरो

39. अमीर खुसरों ने किस भाषा के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई

उत्तर. खड़ी बोली

40. भारत में पोलो खेल का शुभारंभ किसके समय में हुआ

उत्तरतुर्कों के समय

41. कौन-सा शासक दान-दक्षिणा में अधिक विश्वास रखता था तथा उसनेदिवान-ए-खैरातनामक विभाग की स्थापना की

उत्तर. फिरोजशाह तुगलक

42. किस संगीत यंत्र को हिंदू-मुस्लिम गान का सर्वश्रेष्ठ यंत्र माना गया है

उत्तर. सितार को

43. संगीत कीहिन्दुस्तानीशैली के जन्मदाता कौन हैं

उत्तर. अमीर खुसरो

44. संगीत कीकव्वालीशैली के जन्मदाता कौन है

उत्तरअमीर खुसरो

45. अनुकूल परिस्थितियाँ होने पर भी गुलाम वंश के शासक अपने साम्राज्य का विस्तार क्यों नहीं कर पाए

उत्तर. मंगोल आक्रमण का भय होने के कारण

46. किस शासक को द्वितीय सिकंदर अथवासिकंदर सानीकहा जाता है

उत्तरअलाउद्दीन खिलजी

47. सिक्कों परखलीफा का नायबकिस सुल्तान को माना गया

उत्तरफिरोजशाह-तुगलक



Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !