अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स / मासिक करेंटअफेयर्स | Unique Study Point

अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स / मासिक करेंटअफेयर्स

 

अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स / मासिक करेंटअफेयर्स 

•  अभिव्यक्ति की आजादी के नाम जिन दो पत्रकारों को शांति का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया है- मारिया रेसा और दिमित्री मुरातोव

•  केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने जिस राज्य में 08 अक्टूबर, 2021 को रिवर रैंचिंग (नदी पशुपालन) कार्यक्रम का शुभारंभ किया- उत्तर प्रदेश

•  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day ) जिस दिन मनाया जाता है-11 अक्टूबर

•  भारतीय रेल (Indian Railway) के दक्षिण मध्य मंडल ने पहली बार लंबी दूरी की जिस दो मालगाड़ियों का सफलतापूर्वक परिचालन किया- त्रिशूल और गरुड़

•  जिस राज्य की रहने वाली बीस वर्षीय अदिति माहेश्वरी हाल ही में एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी हैंराजस्थान

•  वह देश जिसके प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कादिर खान का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- पाकिस्तान

•  भारत ने किर्गिस्तान में विकास परियोजनाओं हेतु जितने करोड़ रूपए की ऋण सहायता के समझौते पर सहमति जताई है-20 करोड़ डॉलर

•  विश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 अक्टूबर

•  भारत ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में जितने पदक अपने नाम किये हैं-43 पदक

•  हाल ही में जिस राज्य का चुनाव आयोग ‘स्मार्ट फोन के माध्यम से मतदान’ के लिए भारत का पहला ड्राई रन आयोजित करने जा रहा है- तेलंगाना

•  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से दुनियाभर में प्रतिमिनट जितने लोगों की मौत हो रही है-13

•  अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने हाल ही में जिस देश को एजेंसी का पूर्णकालिक सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है- भारत

•  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने विवादास्पद विवाह संशोधन बिल 2021 को वापस ले लिया है- राजस्थान

•  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस राजेश बिंदल को जिस हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है- इलाहाबाद हाई कोर्ट

•  गुजरात सरकार ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा के लिए आदिवासी समुदाय से संबंधित प्रति व्यक्ति जितने रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है-5000 रुपये

•  ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा नियामक ने हाल ही में सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर नियमों के उल्लघंन को लेकर जितने करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है-6.94 करोड़ डॉलर 

•  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) पर जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है-करोड़ रुपए

•  राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के नए अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- अमित रस्तोगी

•  विश्व आयोडीन अल्पता दिवस (World Iodine Deficiency Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 अक्टूबर

•  वह राज्य सरकार जिसने 19 अक्टूबर, 2021 को अपनी बैठक में ‘मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना’ को लागू करने का निर्णय लिया- मध्य प्रदेश

•  भारत और जिस देश ने खनन और इस्पात क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं- रूस

•  वह राज्य सरकार ने 14 अक्टूबर, 2021 को ‘रोजगार बाजार 2.0’ नामक एक पोर्टल विकसित करने के लिए निविदाएं जारी कीं- दिल्ली

•  वैश्विक कंपनी एडिडास ने जिस बॉलीवुड अभिनेत्री को ब्रांड एंबेसडर बनाया है- दीपिका पादुकोण

•  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण जिस राज्य में आयोजित किया जाएगा- गोवा

•  जिस देश के पहले टेस्ट कप्तान बंदुला वर्णपुरा (Bandula Warnapura) का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया- श्रीलंका

•  हाल ही में जिस राज्य की मॉस्मई गुफा में जिओरिसा मॉस्मईन्सिस (Georissa mawsmaiensis) नामक एक सूक्ष्म घोंघे की प्रजाति की खोज की गई है- मेघालय

•  भारत में रूसी फिल्म महोत्सव का ब्रांड एम्बेस्डर जिस डायरेक्टर को नियुक्त किया गया है- इम्तियाज अली

•  हाल ही में जिस देश लगातार तीसरे साल भी फाइनेंशियल टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं आ सका है- पाकिस्तान

•  केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता जितने प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है-प्रतिशत

•  वैश्विक पेंशन सूचकांक-2021 की 43 देशों की लिस्ट में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-40

•  जिस देश में अमेरिका के दूत रहे जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- अफगानिस्तान

•  बर्लिन फिल्म महोत्सव 2022 के अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- एम नाइट श्यामलन

•  जिस राज्य सरकार ने 17 अक्टूबर 2021 को ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना लांच की- पंजाब

•  अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ की विश्व रैंकिंग में जो खिलाड़ी शीर्ष पर पहुँच गया है- पायस जैन

•  हाल ही में जिस देश ने एक बार फिर से पनडुब्बी से नई बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का परीक्षण किया है- उत्तर कोरिया

•  विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 अक्टूबर

•  मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही में जिन दो भारतीय खिलाड़ियों को मानद आजीवन सदस्यता प्रदान की है- जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह

•  व्हाइट हाउस ने तीन भारतवंशियों समेत जितने लोगों को उभरते हुए नेताओं को 2021-2022 के लिए अपने फेलो के रूप में नामित किया है-19

•  आईसीसी ने जिसके साथ मिलकर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समझौता किया है- यूनिसेफ

•  अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस (International Day of Rural Women) जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर

•  हाल ही में जिस देश ने एक ‘परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल’ का परीक्षण किया- चीन

•  प्रधानमंत्री मोदी ने आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) के पुनर्गठन के माध्यम से बनाए गए जितने रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (PSU) को राष्ट्र को समर्पित किया- सात

•  केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का निवास प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली पहली महिला जो बन गयी हैं- फातिमा बानो

•  पश्चिमी कमान के चीफ ऑफ़ स्टाफ का पदभार हाल ही में जिसने ग्रहण कर लिया है- लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा

•  जिस देश के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला वर्णपुरा (Bandula Warnapura) का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- श्रीलंका

•  फ़ोर्ब्स इंडिया द्वारा सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की सूची में जिस अभिनेत्री को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- रश्मिका मंदाना

•  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराकर जिस टीम ने आईपीएल 2021 की ट्रॉफी जीत ली है- चेन्नई सुपर किंग्स

•  ग्लोबल हंगर इंडेक्स की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में 116 देशों में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-101वां

•  विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) जिस दिन मनाया जाता है-16 अक्टूबर

•  टी-20 के सभी प्रारूपों के 300 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी जो बन गए हैं- महेंद्र सिंह धोनी

•  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र को जिसके नाम पर रखने की घोषणा की है- नारायण दत्त तिवारी

•  अफगानिस्तान के जिस पूर्व प्रधानमंत्री का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अहमद शाह अहमदजई

•  टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज जो बन गए हैं- शाकिब अल हसन

•  राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने मिताली राज, नीरज चोपड़ा सहित जितने खिलाड़ियो को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया है-11

•  भारत ने हाल ही में अग्नि V मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, यह मिसाइल जितनी दूर तक अपना लक्ष्य भेद सकती है-5000 किमी दूर तक

•  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और जिस बैंक ने 26 अक्टूबर 2021 को घोषणा की है कि पेमेंट बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन की पेशकश करने हेतु एक रणनीतिक साझेदारी की गई है- एचडीएफसी बैंक

•  सऊदी अरब नकदी संकट से जूझ रहे जिस देश को सुरक्षित जमाओं के रूप में तीन अरब डॉलर और 1.2 अरब डॉलर तथा 1.5 अरब डॉलर मूल्य का तेल उधार देने पर सहमत हो गया है- पाकिस्तान

•  नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किसानों की सहायता के लिए जिस योजना को शुरू कर दिया है- कृषि उड़ान 2.0

•  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिसको जम्मू-कश्मीर बैंक का अगला प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है- बलदेव प्रकाश

•  उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- अयोध्या कैंट

•  वह राज्य जो खुले में शौच मुक्त पहला राज्य बन गया है- गोवा

•  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल जितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है-वर्ष

•  पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का नया निदेशक (परियोजना) जिसे नियुक्त किया गया है- राजीव रंजन झा

•  हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों ने कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को जिस गैस में परिवर्तित करने के लिये एक प्रकाश-रासायनिक विधि/प्रकाश उत्प्रेरक (Photocatalyst) विकसित किया है- मीथेन

•  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य में मूसलाधार बारिश के बीच मुल्लापेरियार बाँध में बनाए जा सकने वाले अधिकतम जल स्तर पर पर्यवेक्षी समिति को तत्काल और दृढ़ निर्णय लेने का निर्देश दिया है- केरल

•  अमेरिका ने 12वीं सदी की नटराज की कांस्य प्रतिमा सहित जितनी बहुमूल्य वस्तुएं भारत को लौटा दी हैं जिनकी कीमत लगभग 110 करोड़ रूपए है-248 वस्तुएं

•  अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 28 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान के लिए मानवीय सहायता के तौर पर जितनी राशि की घोषणा की है-144 मिलियन डॉलर

•  विश्व सोरायसिस दिवस (World Psoriasis Day) प्रत्येक वर्ष जिस तारीख को मनाया जाता है-29 अक्टूबर को

•  फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी का नाम बदलकर यह कर दिया है- META

•  राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने जिस कंपनी के साथ मिलकर स्किल इंडिया इम्पैक्ट बांड लॉन्च किया है- ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट

•  भारत और जिस देश ने 26 अक्टूबर को 8वां नवाचार दिवस (Innovation Day) मनाया- स्वीडन

•  हाल ही में जिस देश ने पहली बार देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के “संरक्षण और शोषण” (protection and exploitation) पर एक राष्ट्रीय कानून बनाया है- चीन

•  श्रीनगर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन जो है- Go First

•  भारतीय मूल की अनीता आनंद को जिस देश की नयी रक्षा मंत्री बन गयीं हैं- कनाडा

•  पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का नया कार्यकारी निदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- कल्याण कुमार

•  राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कचरा प्रबंधन में विफलता को लेकर गाजियाबाद नगर निगम पर जितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है- एक करोड़ रुपए

•  पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई का नया प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम

•  जिस अभिनेत्री को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है, उन्होंने यह पुरस्कार चौथी बार अपने नाम किया है- कंगना रनौत

•  हाल ही में भारत और जिस देश ने ‘कोंकण शक्ति-2021’ की शुरुआत की, जो कि पहली बार आयोजित एक त्रि-सेवा संयुक्त अभ्यास है- ब्रिटेन

•  वह देश जिसके विपक्षी नेता और राजनीतिक कैदी ‘अलेक्सी नवालनी’ को हाल ही में यूरोपीय संसद के शीर्ष सम्मान ‘सखारोव प्राइज़ फॉर फ्रीडम ऑफ थॉट्स’ से सम्मानित किया गया है- रूस

•  हाल ही में जिस देश ने घोषणा की है कि वह वर्ष 2060 तक "शुद्ध शून्य" ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का स्तर प्राप्त कर लेगा- सऊदी अरब

•  स्विस ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2021-2022 में भारत की आर्थिक विकास दर जितने प्रतिशत रहेगी-9.5 प्रतिशत

•  हाल ही में जिस देश की सेना ने देश के प्रधानमंत्री एवं अंतरिम सरकार के मंत्रियों को गिरफ्तार कर सरकार को भंग कर आपातकाल लगा दिया है- सूडान

•  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में कक्षा 12 तक के सभी छात्रों के लिये ‘मुफ्त शिक्षा’ की घोषणा की है- हरियाणा

•  वह देश जिसने शिजियान-21 (Shijian-21) नामक एक नए उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है- चीन

•  हाल ही में हिंदी की जिस मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- मीनू मुमताज

•  अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 अक्टूबर

•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश में जितने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया-9

•  विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 अक्टूबर

•  तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत जितने राजदूतों को देश छोड़ने का आदेश दिया है-10

•  टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को जितने विकेट से हराकर मैच जीत लिया है-10 विकेट

•  भारत के पहले जिस स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत के दूसरे चरण के समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है- विक्रांत

•  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ की शुरुआत की है- छत्तीसगढ़

•    केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक जितने हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है- दो हजार अरब डॉलर

•    जो राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने वाला है- ओडिशा

•    हाल ही में जिस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लेनदेन को अवैध घोषित किया- चीन

•    हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में जितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं-267

•    विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) जिस दिन मनाया जाता है-27 सितंबर

•    टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं- विराट कोहली

•    जिस राज्य की सोजत मेहंदी को सरकार की ओर से जीआई टैग प्रदान किया गया है- राजस्थान

•    वायुसेना का नया उप प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- एयर मार्शल संदीप सिंह

•    पेरिस की एक अदालत ने साल 2012 में हुए चुनाव में तय राशि से दोगुना राशि खर्च करने के कारण पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को जितने वर्ष कारावास की सजा सुनाई है- एक वर्ष

•    अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने जितने साल तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला एक किट विकसत की है-16 साल

•    अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 सितंबर

•    हाल ही में जिस देश ने तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान को मल्टी-बिलियन डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजनाओं में शामिल होने पर चर्चा की है- पाकिस्तान

•    विश्व मुस्कान दिवस (World Smile Day) जिस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार

•    हाल ही में जिस राज्य में अगले विधानसभा सत्र में सामाजिक जवाबदेही (Social Accountability) कानून पारित कराने की मांग को लेकर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया है- राजस्थान

•    वह देश जिसने भारत के पर्यटकों को अपने वाहन से देश में आने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है- नेपाल

•    हाई कोर्ट ने जिस राज्य सरकार को घर तक राशन पहुँचाने की स्कीम (डोर स्टेप डिलीवरी) को मंजूरी प्रदान कर दी हैदिल्ली सरकार

•    दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जब तक के लिए पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है- 01 जनवरी 2022 तक

•    इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के जिस फुटबॉलर का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- रोजर हंट

•    जिस राज्य सरकार ने राज्य में लगे गुटखा, पान मसाला पर लगे प्रतिबन्ध को सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है- हरियाणा

•    जिस राज्य के वन विभाग ने 26 सितंबर, 2021 को राज्य के पहले पामेटम (Palmetum) का उद्घाटन किया- उत्तराखंड

•    जिस राज्य के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- पंजाब

•    विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) जिस दिन मनाया जाता है- 29 सितंबर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित जितने विशेष गुणों वाली फसल किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया- 35

•    नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों की आवाजाही पर प्रतिबंध को जब तक बढ़ा दिया है- 31 अक्टूबर 2021

•    वह देश जिसने 24 सितंबर 2021 को कोरोना वायरस के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी है- इटली

•    विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) जिस दिन मनाया जाता है-28 सितंबर

•    भारत सरकार ने जिस तारीख को ड्रोन संचालन के लिए भारत के हवाई क्षेत्र का नक्शा जारी किया है-24 सितंबर 2021

•    जिस यूरोपीय देश ने हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है- स्विट्ज़रलैंड

•    संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेंस फोरम 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी जिसको प्रदान की गयी है- पूर्णिमा तिवारी

•    आरबीआई ने नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर जिस निजी बैंक पर 2 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है- आरबीएल बैंक

•    गुजरात विधानसभा की पहली महिला स्पीकर जिसे नियुक्त किया गया है- निमाबेन आचार्य

•    इंग्लैंड के जिस ऑलराउंडर क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- मोईन अली

•    जिस देश के राष्ट्रपति कैस सईद ने नजला बौदेंत रमजाने को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया है- ट्यूनीशिया

•    हाल ही में सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह का कार्यकाल जब तक के लिए बढ़ा दिया है-31 मार्च 2022

•    ग्रीस और जिस देश ने रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 27 सितंबर, 2021 को एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए- फ्रांस

•    हाल ही में भारत और जिस देश ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- अमेरिका

•    हाल ही में जिस देश ने अपने पूर्वी तट से ह्वासोंग-8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- उत्तर कोरिया

•    विश्व समुद्री दिवस 2021 (World Maritime Day 2021) जिस दिन मनाया गया-30 सितंबर

•    लुईस हैमिल्टन जितने रेस जीतने वाले पहले फॉर्मूला वन (F1) ड्राइवर बन गये हैं-100

•  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत "निर्भया-एक पहल" कार्यक्रम की शुरुआत की- उत्तर प्रदेश

•  जिस राज्य में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज को भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग मिल गया है- महाराष्ट्र

•  केंद्र सरकार ने हाल ही में अगले पांच वर्षों में कुल 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ जितने मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है-7

•  जिस राज्य सरकार ने भारत का पहला ई-फिश मार्केट एप्प ‘फिशवाले’ लॉन्च किया है- असम

•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस राज्य में स्वामित्व (SVAMITVA) योजना के तहत 3,000 गांवों के 1,71,000 लाभार्थियों को ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए- मध्य प्रदेश

•  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 06 अक्टूबर 2021 को दुनिया की पहली जिस वैक्सीन के बच्चों पर व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की है- मलेरिया

•  विश्व कपास दिवस (World Cotton Day) जिस दिन मनाया जाता है-अक्टूबर

•  जिम कार्बेट पार्क का नाम बदलकर यह कर दिया गया है- रामगंगा नेशनल पार्क

•  आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा 29 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं- हर्षल पटेल

•  फोर्ब्स की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में जो शीर्ष अमीर भारतियों में प्रथम स्थान पर हैं- मुकेश अंबानी

•  राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने जिस राज्य सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को एक नए टाइगर रिजर्व के तौर पर घोषित करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है- छत्तीसगढ़

•  केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करते हुए जितने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है-7

•  फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-8.7 प्रतिशत

•  भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) जिस दिन मनाया जाता है-अक्टूबर

•  आरबीआई ने वित्त  वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रीयल जीडीपी ग्रोथ जितने प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है-17.2 प्रतिशत

•  हाल ही में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in Literature 2021) जिसे प्रदान किया गया है- अब्दुलराजक गुरनाह

•  विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान जो बन गयीं हैं- अंशु मलिक

•  भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंध निदेशक के रूप में जिसने कार्यभार संभाला है- बीसी पटनायक

•  गंगा नदी डॉल्फिन दिवस (Ganga River Dolphin Day) जिस दिन मनाया जाता है-5 अक्टूबर

•  जिस राज्य सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय योगदान हेतु लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई पुरस्कार’ प्रदान किया जाता है- असम

•  हाल ही में जिस मंत्रालय ने ड्रोन-आधारित वैक्सीन डिलीवरी मॉडल ‘ड्रोन रिस्पांस एंड आउटरीच इन नॉर्थ ईस्ट’ (i-Drone) नाम से लॉन्च किया है- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

•  हिंदी एवं गुजराती की 300 फिल्में और रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले जिस कलाकार का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- अरविंद त्रिवेदी

•  टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के मारने वाले भारत के पहले खिलाड़ी एवं दुनिया के सातवें बल्लेबाज जो बन गए हैं- रोहित शर्मा

•  अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने हाल ही में जिसको भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की- वेंडी वर्नर

•  दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला पहला राज्य जो बन गया है- हिमाचल प्रदेश

•  अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने हाल ही में कहा कि उसने जितने करोड़ रुपये में एसबी एनर्जी इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है-26,000 करोड़ रुपये

•  वह देश जिसके नए प्रधानमंत्री के रूप में फुमिओ किशिदा ने पदभार ग्रहण कर लिया है- जापान

•  वह राज्य सरकार जिसने अपने क्षेत्र में हाथियों को करंट लगने से होने वाली मौत से बचाने के उद्देश्य से बिजली वितरण कंपनियों को 445.75 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- ओडिशा

•  केंद्र सरकार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को जिस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया- नमामि गंगे मिशन

•  विश्व शिक्षक दिवस (World Teacher day) जिस दिन मनाया जाता है-अक्टूबर

•  जिस देश के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली है- इथियोपिया

•  वह देश जिसने पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाले घातक जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- रूस

•  आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के जिस पूर्व महाप्रबंधक को एनबीएफसी का प्रशासक नियुक्त किया है- रजनीश शर्मा

•  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बोतल बंद पानी पर 01 जनवरी 2022 से बैन लगाने की घोषणा की है- सिक्किम

•  तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जिस प्रसिद्ध कलाकार का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- घनश्याम नायक (नट्टू काका)

•  जिस राज्य में व्यापक रूप से उत्पादित किए जाने वाले चावल की एक खास किस्म वाडा कोलम (Wada kolam) को जीआई टैग दिया गया है- महाराष्ट्र

•  भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 01 अक्टूबर, 2021 को एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जो पदक जीता है- कांस्य पदक

•  उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में जिस अभिनेत्री को "एक जिला एक उत्पाद" (ओडीओपी) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है- कांगना रनौत

•  भारत और जिस देश ने 04 अक्टूबर 2021 को श्रीलंका के पूर्वी जिले अम्पारा में काम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में 12 दिवसीय मेगा सैन्य अभ्यास शुरू किया- श्रीलंका

•  विश्व पशु दिवस (World Animal Day) जिस दिन मनाया जाता है-अक्टूबर

•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार जिसे नियुक्त किया गया है- अमित खरे

•  आरबीआई ने श्रेई इन्फ्रा के ऑडिटर हरिभक्ति एंड कंपनी एलएलपी पर जितने वर्ष के लिए किसी भी प्रकार के ऑडिट से जुड़े काम पर प्रतिबंध लगा दिया है- दो वर्ष

•  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इस वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है-9.5 प्रतिशत

•  अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Reduction) जिस दिन मनाया जाता है-13 अक्टूबर

•  प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में जिसे नया संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है- मीरा मोहंती

•  वह हाईकोर्ट जिसने 12 अक्टूबर 2021 को राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है- दिल्ली हाईकोर्ट

•  जिस देश ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रेन लॉन्च की- जर्मनी

•  जस्टिस अकील कुरैशी को जिस हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया- राजस्थान हाईकोर्ट

•  जिस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) को ‘ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप’ के लिए इस साल प्रतिष्ठित ‘सीके प्रहलाद’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा- सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट सीईओ)

•  केंद्र सरकार ने 12 अक्टूबर, 2021 को फॉस्फेटिक और पोटाश (पीएंडके) खाद पर जितने करोड़ रुपये की शुद्ध सब्सिडी की घोषणा की-28,655 करोड़ रुपये

•  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जितने सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी से संबद्धता (affiliation) के लिए अपनी मंजूरी दी-100

•  ‘अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस’ जिस दिन मनाया जाता है-14 अक्टूबर

•  विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) जिस दिन मनाया जाता है- अक्टूबर के दूसरे गुरुवार

•  केंद्र सरकार ने अबॉर्शन संबंधी नये नियम अधिसूचित किये हैं जिसके तहत कुछ विशेष श्रेणी की महिलाओं के मेडिकल गर्भपात के लिए गर्भ की समय सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर जितने सप्ताह कर दिया है-24 सप्ताह

•  केंद्र सरकार ने हरियाणा राज्य के जिस शहर में हेली हब बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है- गुरुग्राम

•  केंद्र सरकार ने जिसे एक बार फिर से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) का अध्यक्ष नियुक्त किया है- प्रियंक कानूनगो

•  हाल ही में टाटा संस ने एयर इंडिया (Air India) को जितने करोड़ रुपये में खरीद लिया है-18 हजार करोड़ रुपये

•  रिदम सांगवान एवं विजयवीर सिद्धू ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के जितने मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है-25 मीटर


0 टिप्पणियाँ: