INSPIRE SCHOLARSHIP क्या है ? कैसे मिलेगी ? कितने % बनाने होंगे ? जाने विस्तार से।
(India's Biggest scholarships 4 lac)
80,000 Rs/- per annum (5 year B.Sc + M.sc)
दोस्तों, हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी scholarship के बारे में जानकारी जिसमें आपको 4 लाख रुपये scholarship के रूप में मिलेगें, जी हां 4 लाख रुपये अर्थात 80,000 RS/- per annum
बस जरूरत है आपको अपनी 12 वीं कक्षा में बेधड़क पढ़ाई करने की, आप जितना ज्यादा मार्कस् स्कोर करेंगे, उतनी अधिक सम्भावना होगी आपको स्कालरशिप मिलने की । अतः एक Scholar Holder होने के नाते आपको सुझाव दूंगा कि आप मन लगाकर रणनीतिक रूप से पढ़े एवं यह स्कालरशिप पाकर पढ़ाई के साथ साथ अपने परिवार को आर्थिक सहयोग दे ।
Inspire scholarship 4 लाख छात्रवृत्ति in ug/pg (Bsc/Msc)
Eligibility
1. भारत के किसी भी राज्य अथवा केन्द्रीय बोर्ड से 12 वीं कक्षा में संबंधित बोर्ड के TOP 1 % मेधावी विद्यार्थियों में सम्मिलित होना आवश्यक, ऐसा होने पर आपको अपने सम्बंधित बोर्ड से Eligibility letter प्राप्त होगा । अथवा JEE ,NEET जैसी परीक्षा में 10,000 के अंदर रैंक हो ।
2. INSPIRE द्वारा जारी किन्ही दो विषयों के साथ B. Sc में भारत के किसी भी प्राईवेट अथवा सरकारी महाविद्यालय में प्रवेश कृत ।
3. B. Sc के प्रथम वर्ष मे 60% अंक अनिवार्य तथा आगामी वर्षों की installments हेतु 60% अंक आवश्यक ।
1. B. Sc में सारी प्रक्रिया पूर्ण होने पर तथा प्रथम वर्ष की अंकसूची तथा Performance submit होने के पश्चात 1,20000 Rs /-
एक साथ आते है ।
2 . Bsc द्वितीय वर्ष की अंकसूची तथा performance जमा होने पर 60,000 Rs/- प्राप्त होते है।
3. इसके साथ ही अगर आप summer time research project करते है तो उसका 20,000rs/- per annum summer time attachment fee प्राप्त होती है
प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेज-
1. B. Sc में admission लेने के पश्चात अपने college principal से EndoR shment पर हस्ताक्षर करवाए एवं सहेज कर रखे
2 . Inpire की आफिशियल साइट Inspire.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करे तथा inspire online फार्म नवम्बर माह में उपलब्ध होने पर online form fill करे।
3. उसके पश्चात April/मई माह में एक कटऑफ आता है जिसमें सिलेक्ट होने के पश्चात आपको Email पर offer letter प्राप्त होता है जिससे आपको scholarship मिलना तय माना जाता हैं
4. Offer letter आने के पश्चात आपको Adhar card self attested copy तथा state bank of india की passbook upload करना होता है, जिसमें की आपकी scholarship आती है ।
5. उसके पश्चात प्रथम वर्ष की अंकसूची तथा performance जमा करने पर आपको पहली किश्त प्राप्त होगी । इस प्रकार आपको B. Sc तथा M. Sc में कुल 4 लाख Rs/- scholarship प्राप्त होगी ।
BASANT LODHI ( B.Sc, M.Sc & INSPIRE HOLDER )
AMIT DHAKAD ( B.Sc, B.ED & INSPIRE HOLDER )
हमें यह स्कालरशिप मिल चुकी है यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप हमसे बेझिझक पूछ सकते है ।
इसी प्रकार की अन्य स्कालरशिप के बारे में जानकारी के लिए हमारी साइट को बुकमार्क करे, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य ज्ञान सीरीज, विज्ञान,इतिहास , कम्प्यूटर की विभिन्न Pdf, विभिन्न परीक्षाओं के syllabus तथा study material के लिए हमारी साइट पर नियमित विजिट करे, जिससे आप सर्वप्रथम हमारी विभिन्न पोस्ट तथा सीरीज का लाभ ले सके ।
यह भी पढ़ें -
2 टिप्पणियाँ:
B.A me hone par 60% milegi kiya
Unknown BA me hai 47/ milegi kiya
एक टिप्पणी भेजें