नवंबर 2020 | Unique Study Point

 

SBI Apprentice Notification 2020 : Check Detail about Syllabus, Exam Pattern, Exam Date, Salary, Apply Online

The State Bank of India has released the notification for 8500 Apprentice posts recruitment on its official website. All the interested candidates who fulfill the eligibility criteria can apply online for SBI Apprentice 2020 from 20th November to 10th December 2020. The training period under this apprentice notification is three years and all the selected apprentices should be willing to qualify in the examinations of IIBF (JAIIB/CAIIB) during 3 years apprenticeship engagement in the Bank.

SBI Apprentice Official Notification 2020

Apply Online

SBI Apprentice 2020 : Important Dates

EventDate
Release of SBI Apprentice Notification19-November
Online Application Start Date20-November
Closing of Online Application10-December
Online ExaminationTentatively in January 2021
Admit Card/Hall Ticket for Online ExamTentatively in Last week of December 2020

SBI Apprentice 2020 : Vacancy

The SBI has released the Apprentice notification for 8500 posts in different states. Candidates can apply for engagement in one state only. Candidates can appear for the SBI Apprentice examination only once under this engagement project.

SBI Apprentice 2020 : Exam Pattern

Selection for engagement of apprentices would be based on the basis of (i) online written test and (ii) test of local language.

i. Online written test:

The structure of online written examination (online objective type) would be as follows.

Name of TestNo. of QuestionsMax. MarksDuration
General Financial Awareness252515
General English252515
Quantitative Aptitude252515
Reasoning Ability & Computer Aptitude252515
Total10010060 Mins

The questions will be bilingual i.e., English & Hindi, except for the test of General English. There will be negative marks for wrong answers in the
Objective tests. 1/4th of mark assigned for question will be deducted for each wrong answer.

Candidates are required to score a minimum percentage marks on aggregate (For SC/ST/OBC/PWD candidates, 5% relaxation available thereon). Minimum qualifying marks on aggregate will be as decided by the Bank. There are no minimum qualifying marks for individual subject. Merit list will be drawn State wise and category wise. Candidates qualified in the test will be placed according to their aggregate marks in descending order in respective States and Categories. In case more than one candidate scores same marks as cut-off marks in the merit list (common marks at cut off point) such candidate will be ranked in the merit list according to their age in descending order in respective States and categories.

ii. Test of local language: 

The specified local languages of the states are as mentioned in Para A of the advertisement. The candidates applying for vacancies of a
particular state, should be proficient (reading, writing, speaking and understanding) of the specified local language of that State as mentioned
in Para A of the advertisement. The test for knowledge of specified opted local language will be conducted as a part of selection process. It will
be conducted after qualifying the online written examination. Candidates who fail to qualify this test will not be engaged for apprentice.

Candidates who produce 10th or 12th standard mark sheet/ certificate evidencing having studied the specified opted local language will not be
required to undergo the language test. Candidates will have to appear for the test of specified opted local language at a centre (to be decided
by the Bank) of the State applied for, at his/her own expenses.

iii. Medical Examination: Engagement of selected apprentices is subject to his/her being declared medically fit as per the requirement of the Bank.

Final Selection will be subject to

a) Verification of eligibility for the post and information furnished in the online application
b) Qualifying in test of specified opted local language, where applicable, as detailed above.
c) Declared fit in the Medical examination.

However, SBI shall have no obligation to offer regular employment to Apprentices during and/or after the completion of the apprenticeship period. After completion of Apprenticeship period, candidates will be relieved from the respective work area.

SBI Apprentice WAIT LIST: A Wait list (State-category wise) will be maintained for one year from the date of result of the engagement of apprentices or next engagement
exercise, whichever is earlier. Candidates will be released only once from this waitlist against non-joining subject to availability of qualified
candidates.

SBI Apprentice 2020 : Eligibility Criteria

Age: Minimum 20 years and maximum 28 years as on 31.10.2020

Educational Qualification as on 31.10.2020: Graduation from a recognised University/ Institute.

SBI Apprentice 2020 : Exam Fee

CategoryFee
General/OBC/EWSRs. 300
SC/ST/PWDNIL

Fee/ Intimation charges once paid will NOT be refunded on any account nor can it be held in reserve for any other exam or selection.

SBI Apprentice 2020 : Salary 

The apprentices are eligible for stipend of Rs.15000/- per month during 1st year, Rs.16500/- per month during 2nd year and Rs.19000/- per month during 3rd year. The apprentices are not eligible for any other allowances/ benefits.

 

Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !


दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें  । 


कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।


यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।








 

Delhi Police Constable Admit Card 2020 : Released

Admit card for Delhi Police 2020 has been released and the aspirants can download the admit card. All the Candidates who have applied for the Delhi Police Head Constable should download the exam admit card / Hall Ticket by using their Registration ID or DOB. Candidates can use the Download link mentioned in the article below to download the Admit Card for Delhi Police 2020.

Region NamesDownload Admit Card
SSC Western RegionClick Here
SSC MP Sub-RegionClick Here
SSC Central RegionClick Here
SSC North Western Sub-RegionClick Here
SSC North Eastern RegionTo be updated
SSC KKR RegionTo be updated
SSC Eastern RegionClick Here
SSC Southern RegionClick Here
SSC North RegionTo be updated

 

Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !


दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें  । 


कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।


यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।



 

SSC CPO Tier-1 Exam Analysis 2020 : Check Detailed SSC CPO Exam Analysis Shift-1 23rd November 2020

The staff selection commission has successfully conducted the SSC CPO Paper 1 exam today for Shift 1, On 23rd November 2020. In this article, we will analyze the exam, its difficulty level, and the questions that gave a tough time to the aspirants. This exam is conducted for the recruitment of inspectors and sub-inspectors in police departments and lakhs of candidates appear for this examination every year. The shift one exam is over now and the aspirants are keenly waiting for the SSC CPO Tier 1 Analysis. We will be discussing the section-wise as well as overall analysis and good attempts.

SSC CPO Tier-1 Shift-1 : Overall Analysis & Good Attempts

The SSC CPO Tier 1 Exam consists of four sections with 50 questions each that the candidates have to attempt in 2 hours of duration. The overall exam for shift one was moderate the subject wise good attempts have been predicted below

SectionLevelGood Attempts
English LanguageEasy-Moderate36-38
Quantitative AptitudeModerate29-34
General IntelligenceEasy44-48
General AwarenessModerate32-34
OverallModerate141-149

SSC CPO Tier-1 Exam Analysis 2020 : English Language

This section checks the knowledge of grammar, vocabulary, and reading skills of the candidates, and they are judged on the same basis. This section consists of 50 questions. There were no questions asked from narration & active/passive voice this year. Let us look at the topics that were asked in today’s shift 1 examination.

 Idioms:-

  • Call on,
  • A dry run

One word substitution:-

  • A woman with dark brown hair
  • To have one’s heart in one’s boots.
  • to be deeply depressed

Antonym-> Blissful

TopicNo of QuestionsLevel
Sentence Improvement4-5Easy-moderate
Error Detection6-7Moderate
Idioms/Phrases3-4Easy-moderate
Reading Comprehension10Easy
Antonym/ Synonym7Easy
One word substitution5Easy
Spelling check5Easy
Indirect Direct 
Cloze test5Easy-moderate
Misc3-4Easy-moderate
Total50Easy-moderate

SSC CPO Tier-1 Exam Analysis 2020 : Quantitative Aptitude

This section is considered to be the most time-consuming section in the entire examination and it consists of 50 questions. The aspirants are judged based on their calculative skills. let us discuss Look at the questions that were asked in today’s shift one

TopicNo of QuestionsLevel
S.I.1Easy-moderate
Ratio & Proportion 
Profit/Loss5-6Easy
Mensuration6-7Easy-moderate
Trigonometry6-7Moderate
Algebra3-4Easy
Time and Work/ Pipe & Cistern6Easy-moderate
Geometry6-7Easy-moderate
Speed and Distance5-6Easy-moderate
Average & Percentage5-6Easy-moderate
DI (Pie Chart)5Moderate
Total50Moderate

SSC CPO Tier-1 Exam Analysis 2020 : General Intelligence and Reasoning

The overall level of reasoning section was easy to moderate. Questions included topics like non-verbal, verbal reasoning, coding-decoding, syllogism, etc. let us discuss the number of questions and topics that were asked in this section today:

TopicNo of QuestionsLevel
Syllogism2Easy
Matrix 
Mathematical Operations3Easy
Blood Relations2Easy
Non-Verbal (Mirror Image, Counting figure, Embedded figure)7-8Easy
Odd one out10Easy
Coding-Decoding4-5Easy
Direction Sense Test1Easy
Analogy4-5Easy
Series5-6Easy
Miscellaneous5-7Easy-moderate
Total50Easy

SSC CPO Tier-1 Exam Analysis 2020 : General Awareness

This section includes general knowledge, current affairs, and general awareness of India and, its neighboring countries. Today this section was of moderate difficulty level. Mostly Current affairs questions were asked from 2019. Let us discuss the questions and topics that are asked and the level of difficulty.

  • One question related to Richter scale.
  • Study of spider called?
  • Who is the founder of Twitter?
  • One question related to Kalidas.
  • When did Gandhi ji returned to India?
  • Some questions were asked from Government schemes which were launched in 2014.
  • One question asked from Article 12.
  • Who is the father of physics?
  • When did Namami gange project start?
  • Who was the president when Rajiv Gandhi became PM?
  • One question asked from Bihu dance form.

 


Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !


दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें  । 


कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।


यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।


आप हमसे  Social Media Network  पर भी संपर्क कर सकते है –

Join Our Facebook  Page – Join Now

Subscribe Our YouTube Channel- Subscribe Now

Join Our Telegram Channel- Join Now

दोस्तों हमारे ऑनलाइन स्टडी मटेरियल स्टोर से जुड़ने के लिए Visit Online Store पर क्लिक करे  :( Visit Online Store)


आप सभी जानते है कि परीक्षाएँ काफी नजदीक है ऐसे में उन सभी प्रश्नों को पढ़ना अति महत्वपूर्ण हो जाता है जिनके आने की अधिक सम्भावना है  आज हम वही Most Important Latest 150 One Liner बताने वाले है जिनके आने की सम्भावना सर्वाधिक है  यदि आपने पोस्ट को पढ़ना चालू कर दिया है तो इसे पूरा पढ़ें और ज्ञान अर्जित करें 


1. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों के 'संस्थापक पिता' के रूप में जाने जाते हैं? - डॉ विक्रम एक साराभाई

2. मिट्टी का अध्ययन के रूप में जाना जाता है? - पेडोलोगी

3. "छोटी चीजों का देवता" किताब का लेखक कौन है? - अरुंधती रॉय

4. सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) का गठन कब हुआ? - 1988

5. ISRO का वाणिज्यिक विंग संगठन का नाम क्या है? - Antrix

6. एमआरआई का पूरा रूप क्या है? - मैग्नेटिक रेसोनेन्स इमेजिंग 

7. डायनामाइट का आविष्कार किसने किया? - अल्फ्रेड नोबेल

8. 69 वें गणतंत्र दिवस 2018 के लिए थीम क्या है? - संगत और पंगाट

9. भारत के पहले सुपरकंप्यूटर का नाम क्या है? -  परम 8000

10. वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष कौन हैं? - सुमित्रा महाजन

11. आगा खान कप किस खेल से संबंधित है? - हॉकी

12. वैश्विक मलेरिया शिखर सम्मेलन 2018 किस शहर की मेजबानी की गई थी? - लंडन

13. क्लोरोफॉर्म का रासायनिक सूत्र क्या है? - CHCl3

14. उस व्यक्ति को नाम दें, जो 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक के लिए जवान फेंकने के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने? - नीरज चोपड़ा

15. सूर्य से सौर मंडल का सबसे दूर का ग्रह कौन सा है? - नेपच्यून

16. कौन सा ग्रह लाल ग्रह के रूप में भी जाना जाता है? - मंगल ग्रह

17. कौन सा ग्रह ब्लू प्लैनेट के रूप में भी जाना जाता है? - पृथ्वी

18. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी शहर का नाम? - अबु धाबी

19. ब्रीदेदेश्वर टेम्पल कहां स्थित है? - तंजावुर

20. आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष कौन हैं? - शशांक मनोहर

21 चुनाव आयोग के प्रमुख कौन हैं? - ओम प्रकाश रावत

22. जी 20 शिखर सम्मेलन 2017 कहां आयोजित किया गया था? - हैमबर्ग(जर्मनी)

23. नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं? - बिध्य देवी भंडारी

24. मानव विज्ञान _______ का अध्ययन है? - मनुष्य

25. भोपाल गैस त्रासदी के लिए कौन सी गैस जिम्मेदार थी? - मेथिल ऐसोसयनेट

26. भारत के लौह आदमी के रूप में कौन जाना जाता है? - सरदार वल्लभाई पटेल

27. पास्कल किस भौतिक मात्रा की इकाई है? - दबाव

28. मेघदूतम किसने लिखी है? - कालिदास

29. बैरोमीटर का आविष्कार किसने किया? - Evangelista Torricelli

30. 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए स्थल का नाम दें? - टोक्यो

31. "गैंबिट" किस खेल से जुड़ा हुआ है? - शतरंज

32. यूएस ओपन 2017 के लिए पुरुषों का एकल खिताब किसने जीता है? - राफेल नडाल

33. यूएस ओपन 2017 के लिए महिला एकल खिताब किसने जीता है? - स्लोएन स्टीफेंस

34. गुलाम सल्तनत की स्थापना किसने की? - कुतुब अल-दीन एबाक

35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला राष्ट्रपति कौन था? - w.c.बनर्जी

36. 'ड्रिवेन ' के लेखक का नाम दें। - विजय लोकपाल

37. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का नाम? - सत्या नादेला

38. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे? - दयानंद सरस्वती

39 . एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, फ्रीजर के लिए शीतलक के रूप में कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है? - फ़्रेयॉन

40. किस व्यक्ति ने 2017 में ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है? - कृष्णा सोबती

41. मंगलयान कब लॉन्च किया गया था? - 5 नवंबर 2013

42. माइकोलॉजी _____ के अध्ययन को संदर्भित करता है। - फंगस

43. राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन कौन हैं? - हरिवंश नारायण सिंह ( पिछले नियुक्त किये गएपीजे कुरियन)

44. राज्यसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं? - वेंकैया नायडू

45. बंधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? - मध्य प्रदेश

46. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है? - सोडियम बाइकार्बोनेट

47. 2017 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी ऑफ द इयर पुरस्कार किसने जीता? - स्टीव स्मिथ

48. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया जाता है? - 21 जून

49. शुगर (टेबल शुगर) का आण्विक सूत्र क्या है? - C12H22O11

50. 2019 के लिए आईसीसी विश्व कप किस जगह खेला जायेगा ? - इंग्लैंड और वेल्स

 51. 'भारतीय सिविल सेवा के पिता' के रूप में जाने जाते हैं - चार्ल्स कॉर्नवालिस

52. भारतीय नौसेना से आईएनएस विक्रांत को कब हटा दिया गया था?- 1997

53. भारत के प्रधान मंत्री के लिए वर्तमान सुरक्षा सलाहकार कौन है? - अजीत डोभाल

54. 'गैस गुब्बारे' में कौन सी गैस है? - हीलियम

55. कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम को 'संविधान अधिनियम, 1976' के रूप में भी जाना जाता है| -42 संविधान संशोधन

56. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 2018 में किस अभिनेत्री ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है? - श्रीदेवी

57. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया? - सारनाथ।

58. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) 2018 के लिए थीम क्या है? एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी

59. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) कब मनाया जाता है? -28 फरवरी

60. वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं? दीपक मिश्रा

61. संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है? - फ़ुटबॉल

62. दमिश्क किस देश का राजधानी शहर है? - सीरिया

63. कौन सा गैस हंसते हुए गैस के रूप में जाना जाता है?- नाइट्रस ऑक्साइड

64. दीपा कर्मकर किस खेल से संबंधित है? -जिमनास्टिक

65. सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है? - शुक्र

66. कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे नज़दीक है? - बुध गृह

67. भारत द्वारा विकसित एक स्वायत्त क्षेत्रीय उपग्रह नेविगेशन प्रणाली का नाम क्या है? - भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस)

68. गोलकोंडा किला कहां स्थित है? - हैदराबाद

69. विरुपक्ष मंदिर कहां स्थित है? -हम्पी

70. भारतीय संविधान के तहत कौन सा अनुच्छेद भारत के समान नागरिक संहिता से संबंधित है? -अनुच्छेद -44

71 . जी 20 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा? - ब्यूनोस एयर्स, अर्जेंटीना)

72. वन (संरक्षण) अधिनियम कब पारित किया गया था? - 1980

73. कार्टोग्राफी _______ का अध्ययन है? मानचित्रों

74. अल्केन के लिए सामान्य सूत्र क्या है? - C(n)H(2n+2)

75. आधुनिक जेनेटिक्स के पिता के रूप में कौन जाना जाता है? -ग्रेगोर मेंडेल

76. अमर सोनार बांग्ला किसने लिखा था , जो बांग्लादेश के लिए राष्ट्रीय गान है? -रविंद्रनाथ टैगोर

77. अष्टध्याय ने किसने लिखा थी ? -पाणिनी

78. X-rays का आविष्कार किसने किया था ? -रॉन्टगन

79. पहले भारतीय को नाम दें जिन्हें नोबल पुरस्कार मिला था। -रविंद्रनाथ टैगोर

80. विद्युत प्रवाह को मापने के लिए किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है? -अमीटर

81. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के लिए पुरुषों का एकल खिताब किसने जीता है? -रोजर फ़ेडरर

82. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के लिए महिला एकल खिताब किसने जीता है? -कैरोलीन वोजनिएकी

83. मुगल वंश की स्थापना किसने की? बाबर

84. कैलाश सत्यार्थी के साथ शांति के लिए नोबेल पुरस्कार किसने जीता था ? -मलाला यूसूफ़जई

85. 'प्लेइंग इट माई वे' के लेखक का नाम दें। -सचिन तेंदुलकर और बोरिया मजूमदार

86. Google के सीईओ का नाम? -सुंदर पिचई

87. ब्रह्मो समाज के संस्थापक कौन थे? -राजा राम मोहन राय

88 कौन सी गैस 'मार्श गैस' के रूप में भी जानी जाती है? -मीथेन

89. किस अभिनेता ने 2018 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीता है? -विनोद खन्ना (मरणोपरांत)

90. चंद्रयान -1 कब लॉन्च किया गया था? -22 अक्टूबर, 2008

91. इसरो का गठन कब हुआ? -15 अगस्त, 1 9 6 9

92. वर्तमान भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? -उर्जित पटेल

93. लोकसभा का पहला वक्ता कौन था ? -गणेश वासुदेव मावलंक

94. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? -मध्य प्रदेश

95. हाल ही में भारत का सबसे लंबा सेवा करने वाला मुख्यमंत्री कौन बन गया है|- -पवन चामलिंग

96. आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2017 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी किसको मिली है| -विराट कोहली

97. कौन सा राज्य सर्वाधिक राज्यों कि सीमाओं के साथ जुदा हुआ है ? -उत्तर प्रदेश

98. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कौन हैं? -अंटोनियो गुटेरेस

99. 2020 के लिए आईसीसी टी 20 विश्व कप कहाँ खेला जाएगा ? - ऑस्ट्रेलिया

100. जैनों का पहला तीर्थंकर कौन था? - ऋषभनाथ

101. भारत के राज्य प्रतीक में "सत्यमेवा जयते" किस पुस्तक से लिया गया था? – उपनिषदों

102.शोर मंदिर ____________________ पर स्थित है। - महाबलीपुरम

103. किसने 'शून्य' संख्या का आविष्कार किया? - आर्यभट्ट

104. तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) के मुख्य घटक क्या हैं? - बूटेन

105. "मैग्नेशिया के दूध" का रासायनिक नाम क्या है? - मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड

106. सरस्वती सम्मन 2017 का विजेता कौन है? - सीतांशू यशशचंद्र

107. विश्व कैंसर दिवस 2018 के लिए थीम क्या है? - " We Can. I Can. "

108. भारत के पहले उपराष्ट्रपति का नाम क्या है? - सर्ववेली राधाकृष्णन

109.नीती आयोग पदाधिकारी कौन होता है ? - प्रधान मंत्री

110. Beighton Cup किस खेल से संबंधित है? - हॉकी

111. 31 वें ASEAN शिखर सम्मेलन 2017 किस शहर की मेजबानी की थी? - मनिला, फिलीपींस)

112. एस्पिरिन का रासायनिक नाम क्या है? - एसिटाइलसैलीसिलिक अम्ल

113. राष्ट्रमंडल खेलों 2022 कहाँ खेले जायेगे ? - बर्मिंघम (इंग्लैंड)

114. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है? - बृहस्पति

115. किस ग्रह को पृथ्वी के जुड़वां के रूप में भी जाना जाता है? - शुक्र

116. सौर मंडल में सबसे बड़ा ज्वालामुखी का नाम क्या है? - ओलंपस मॉन्स

117. किस भारतीय राज्य में दुनिया की सबसे लंबी बलुआ पत्थर गुफा की खोज की गई थी? - मेघालय

118. सोमनाथ मंदिर कहां स्थित है? - गुजरात

119. फीफा विश्व कप 2018 कहाँ खेला जायेगा ? रूस

120 भारत का अटॉर्नी जनरल कौन है? - के के वेणुगोपाल

121. ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष कौन थे? - बी.आर.आंबेडकर 

122. संयुक्त राज्य अमेरिका का वर्तमान राष्ट्रपति कौन है? - डोनाल्ड ट्रम्प

123. एंटोमोलॉजी _______ का अध्ययन है? - कीड़े

124. रक्त समूह द्वारा किसने खोज की? - कार्ल लैंडस्टीनर

125. फ्रंटियर गांधी के रूप में भी जाना जाता है? - खान अब्दुल गफ्फर खान

126. लाइट इयर किस भौतिक मात्रा की इकाई है? - दूरी

127. व्हाइट टाइगर किसने लिखा है? अरविंद अडिगा

128. हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया? - राइट बरोथेर्स

129. भारत के राष्ट्रीय गीत किसने बनाया? - बंकिमचंद्र चटर्जी

130. "डायमंड 'किस खेल से जुड़ा हुआ है? - बेसबॉल

131. इसरो का मुख्यालय कहां स्थित है? - बंगलोर

132. बैडमिंटन राष्ट्रमंडल खेलों 2018 में महिला एकल के विजेता? - साइना नेहवाल

133. अरुणाचल प्रदेश का राजधानी शहर? - ईटानगर

134. मुक्त भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था? - लॉर्ड माउंटबेटन

135. 'दो साल आठ महीने और बीस आठ रातें' के लेखक का नाम दें। - सलमान रुश्दी

136. एक्सिस बैंक के सीईओ का नाम? - शिखा शर्मा

137. लोढ़ी राजवंश के संस्थापक कौन थे? - बहलुल खान लोढ़ी

138 . प्रसिद्ध किताब इंडिका किसने लिखा था? - मेगास्थ्नीस

139. किस तारीख पर मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है? - 10 दिसंबर

140. पौधों में जल परिवहन के माध्यम से किया जाता है? - जाइलम

141. सिरीकल्चर _____ के अध्ययन से संबंधित है। - रेशम के कीड़े

142. जोग फॉल्स किस राज्य में स्थित है? - कर्नाटक

143. पेनिसिलिन निकाला जाता है जिसमें से सूक्ष्मजीव? - फंगस

144. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? - भरतपुर

145. इप्सॉम नमक का रासायनिक सूत्र क्या है? - MgSO4 · 7H2O

146. दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप का नाम क्या है? - माजुली

147. किस दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है? - 25 जनवरी

148. बेंजीन के आणविक सूत्र क्या हैं? - C6H6

149. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सीईओ कौन हैं? -डेव रिचर्डसन 

150. दीपा कर्मकर किस खेल से संबंधित है? -जिमनास्टिक


Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !


दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें  । 


कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।


यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।


आप हमसे  Social Media Network  पर भी संपर्क कर सकते है –

Join Our Facebook  Page – Join Now

Subscribe Our YouTube Channel- Subscribe Now

Join Our Telegram Channel- Join Now

दोस्तों हमारे ऑनलाइन स्टडी मटेरियल स्टोर से जुड़ने के लिए Visit Online Store पर क्लिक करे  :( Visit Online Store)


 नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम आपके लिए कंप्यूटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं जो कि बहुत ही बेसिक है और ये जानकारी सभी को पता होना चाहिए आप सभी जानते हैं की आज के समय में कंप्यूटर एक अलग ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हर एक क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है कंप्यूटर की सहायता से हम घंटो का काम मिनिटों में पूर्ण कर पा रहे हैं और ये बेसिक जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओ में भी पूछी जाती है तो दोस्तों आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ लीजिये 


Ø      चाल्र्स बेबेज को कम्प्युटर का जनक कहा जाता है।

Ø      CPU कम्प्युटर का दिमान माना जाता है।

Ø      ईमेल भेजना पैकेज भेजने के समान है।

Ø      कम्प्युटर पर इनफारमेशन को डिजिटल डाटा के रूप में स्टोर किया जाता है।

Ø      की बोर्ड पर 0-9 लबल वाली कीज को न्यूमैरिक कीज कहते है।

Ø      कम्प्युटर मुख्यतः दो भागों में विभक्त है- हार्डवेयर, साफ्टवेयर।

Ø      किसी डायरेक्टरी के अंदर जो एक डायरेक्टरी होती है उसे सब डायरेक्टरी कहते है।

Ø      कम्प्युटर में एरर को बग कहते ह।

Ø      कम्प्युटर में डिस्क ड्राइव भाग इनफोरमेंशन स्टोर करता है।

Ø      मानिटर कम्प्युटर पर किया गया कार्य दर्शाता ह।

Ø      कम्प्युटर में जो इनफोरमेशन डालते है उसे डाटा कहते है।

Ø      युजर डाक्युमेंट को जो नाम देता है उसे फाइलनेम कहते है।

Ø      कम्प्युटर द्वारा डाटा स्टोर करने व गणनाएं करने के लिए बाइनरी नंबर सिस्टम का प्रयोग करते है।

Ø      विश्व भर में बहुत से कम्प्युटर को जोड़ने वाला नेटवर्क इंटरनेट कहलाता है।

Ø      विंडोज में बाई डिफाल्ट जब डाटा डिलिट हो जाता हैतो उन्हें रिसाईकिल में भेजा जाता है।

Ø      ब्लिकिंग प्वाईट जो टेक्सट में आपकी पोजिशन दर्शाता है उसे कर्सर कहते है।

Ø      विश्व में सबसे पहले बने कम्प्यूर के हार्डडिस्‍क में सिर्फ 5 MB डाटा स्‍टोर किया जा सकता था।

Ø      पहला कम्प्यूटर माउस लकड़ी का बनाया गया था।

Ø      कम्प्यूटर मॉनिटर का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1980 में किया गया।

Ø      कम्प्यूटर मॉनिटर के स्क्रीन में दिखाई देने वाले सभी रंग केवल तीन रंगों (लाल, हरा, नीला) के मेल से बने होते हैं।

Ø      कम्प्यूटर कीबोर्ड का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1968 में किया गया।

Ø      हार्ड डिस्क के बाहर के डाटा के आदान-प्रदान हेतु आज हम CD, DVD और Pen Drive का प्रयोग करते हैं, किन्तु इन डिवाइसों के आविष्कार के पूर्व इस कार्य के लिए फ्लॉपी डिस्क का प्रयोग किया जाता था।

Ø      संसार का पहला फ्लॉपी डिस्क सन् 1970 में बना जिसकी स्‍टोरज क्षमता (Store Capacity) सिर्फ 75.79 KB थी।

Ø      अब तक लगभग 17 अरब डिवाइसों में इन्‍टरनेट प्रयोग किया चुका है।

Ø      आईबीएम के डीप ब्लू कम्प्युटर ने शतरंज के विश्व चैम्पयन गैरी कास्परोव को पराजित किया था। यह 1 सेकेण्ड में शतरंज की 20 करोड़ चालें सोच सकता है।

Ø      विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर आईबीएम का ब्लू जीन है जो 478.2 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है।

Ø      भारत का सबसे जेज सुपर कम्प्यूटर एका है। जिसका विकास टाटा समुह की सीआरएल पुणे द्वारा किया गया। यह विश्व का चैथा तेज सुपर कम्प्युटर है।

Abacus

Abacus गणना करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला अति प्राचीन यंत्र जिससे अंकों को जोड़ा व घटाया दोनों जाता है।

Accessory

यह प्रोसेसिंग के लिए एक आवश्यक संसाधन होते हैं जिन्हें सहायक यन्त्र भी कहा जाता है। जैसे- वेब कैमरा, फ्लापी डिस्क, स्कैनर, पेन ड्राइव आदि

Access Control

सूचना और संसाधनों की की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त की गई विधि जिसके द्वारा अनाधिकृत यूजर को सूचना और निर्देशों को पहुंचने से रोकता है।

Access Time

यूजर द्वारा मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देश और डाटा प्राप्त होने तक के बीच के समय को Access time कहते हैं।

Accumulator

एक प्रकार का रजिस्टर जो प्रोसेसिंग के दौरान डाटा और निर्देशों को संग्रहीत करता है।

Active Device

वह उपकरण है जिसमें कोई कार्य वैद्युत् प्रवाह द्वारा सम्पादित किया जाता है।

Active Cell

MS Excel में प्रयोग होने वाला वह खाना है, जिसमें यूजर डाटा लिखता है।

Active Window

कम्प्यूटर में उपस्थित वह विंडो, जो यूजर द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय है।

Adapter

दो या दो से अधिक उपकरणों या संसाधनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति।

Adder

एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, जिसके द्वारा दो या दो से अधिक संख्याओं को जोड़ा जा सकता है।

Address

वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है।

Algorithm

कम्प्यूटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है।

Alignment

डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया।

Alphanumeric

(A-Z) तक के अक्षरों और (0-9) अंकों के समूह को Alphanumeric कहते हैं।

Analog

भौतिक राशि की वह मात्रा जो लगातार तरंगीय रूप में परिवर्तित होती है।

Analog Computer

जिस कम्प्यूटर में डाटा भौतिकीय रूप से प्रयुक्त किया जाता है।

Antivirus

कम्प्यूटर का दोषपूर्ण प्रोग्राम से होने वाली क्षति को बचाने वाला प्रोग्राम।

Application Software

किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह।

Artificial Intelligence

मानव की तरह सोचने, समझने और तर्क करने की क्षमता के विकास को कम्प्यूटर में Artificial Intelligence कहते हैं।

ASCII (American Standard Code For Information Interchange)

वह कोड जिसके द्वारा अक्षरों तथा संख्याओं को 8 बिट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।

Assembler

वह प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है।

Assembly Language

एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा जिसमें अक्षरों और अंकों को छोटे-छोटे कोड में लिखा जाता है।

Asynchronous

डाटा भेजने की एक पद्घति, जिसमें डाटा को नियमित अन्तराल में अपनी सुविधानुसार भेजा जा सकता है।

Authentication

वह पद्घति, जिसके द्वारा कम्प्यूटर के वैद्यता की पहचान की जाती है।

Auto Cad

एक सॉफ्टवेयर जो रेखा चित्र और ग्राफ स्वत: तैयार करता है।

Audio-Visual

ऐसी सूचना और निर्देश, जिन्हें हम देख सुन सकते हैं पर प्रिंट नहीं निकाल सकते।

Automation

किसी डाटा या सूचना का स्वत: ही प्रोसेस होना।

BASIC

यह एक उच्चस्तरीय, अत्यन्त उपयोगी व सरल भाषा है, जिसका प्रयोग सभी कम्प्यूटरों में होता है।

Binary

गणना करने के लिए प्रयोग की जाने वाली संख्या प्रणाली।

Bit

बाइनरी अंक (0-1) को संयुक्त रूप से बिट कहा जाता है, यह कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है।

Bite

8 बिटों को सम्मिलित रूप से बाइट कहा जाता है। एक किलोबाइट में 1024 बाइट होती हैं।

Backbone

कम्प्यूटर नेटवर्क में अन्य कम्प्यूटरों को आपस में जोडऩे वाली मुख्य लाइन।

Background Processing

निम्न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम में बदलने की क्रिया।

Back Up

सामान्यत: Back Up कोई भी प्रोग्राम हो सकता है, जिसके द्वारा कम्प्यूटर को खराब होने से बचाया जा सकता है।

Bad Sector

स्टोरेज डिवाइस में वह स्थान जहां पर डाटा लिखा या पढ़ा नहीं जा सकता।

Band Width

डाटा संचरण में प्रयोग की जाने वाली आवृत्ति की उच्चतम और निम्नतम सीमा का अन्तर Band Width कहलाता है।

Base

संख्या पद्वति में अंकों को व्यक्त करने वाले चिन्हों को कहा जाता है।

Batch File

Dos ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोग्राम की वह फाइल जो स्वंय संपादित होती है।

Band

वह इकाई जो डाटा संचारण की गति को मापता है।

1 Band= 1 Bite/sec

Blinking

किसी बिंदु पर कर्सर की स्थिति को Blinking कहते हैं।

Device

वह डिवाइस जो दो व्यक्तियों के भौतिक गुणों में अंतर कर सकने में सक्षम हो।

Bernoulli Disk

वह चुम्बकीय डिस्क जो रीड व राइट दोनों में ही सक्षम है, डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग की जाती है।

Broad Band

कम्प्यूटर नेटवर्क जिसके संचरण की गति 1 मिलियन बिट्स प्रति सेकेण्ड या इससे अधिक होती है।

Browse

जब इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोजा जाता है तो उस प्रक्रिया को क्चह्म्श2ह्यद्ग कहते हैं।

Bridge Ware

यह सॉफ्टवेयर हैं जिसके द्वारा कम्प्यूटरों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाता है।

Bubble Memory

जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए चुम्बकीय माध्यमों का प्रयोग किया जाता है।

Buffer

एक प्रकार की डाटा स्टोरेज डिवाइस है, जो कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बीच डाटा- स्थानन्तरण की गति को एक समान बनाता है।

Burning

वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा क्रह्ररू में डाटा लिखा जाता है।

Bus

एक प्रकार का मार्ग है जो डाटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले कर जाता है।

Blue Tooth

एक लघु रेडियो ट्रांसमीटर होता है जिसके द्वारा सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जाता है।

Boot

ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाने वाला सबसे प्रारम्भिक कार्य क्चशशह्ल कहलाता है।

Chip

Chip सामान्यत: सिलिकॉन अथवा अन्य अद्र्घचालकों से बना छोटा टुकड़ा होता है, जिस पर विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बने होते हैं।

Computer Program

किसी कार्य को विधिवत तरीके से पूर्ण करने के लिए कई प्रकार के प्रोग्राम बनाये जाते हैं, जिन्हें Computer Program कहा जाता हैं। सामान्यत: Computer Program विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का समूह होता है।

Cyber Space

Cyber Space द्वारा कम्प्यूटर नेटवर्क में उपस्थित सूचनाओं का आदान-प्रदान पूरे विश्व में किया जाता है।

CD-R/W

इसे विस्तृत रूप से Compact Disk - Read/Write कहा जाता है। यह एक Storage Device है। जिसमें डाटा को बार-बार लिखा तथा पढ़ा जा सकता है।

CD-R

इसे विस्तृत रूप से Compact Disk - Recordable कहा जाता है। इस Storage Device में डाटा केवल पढ़ा जा सकता हैं। लेकिन Store डाटा में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।

CD ROM Juke Box

इसे विस्तृत रूप से Compact Disk Read Only Memory Juke Box कहते है। इस Storage Device में अनेक प्रकार की सीडियां, ड्राइव्स, डिस्कस आदि सम्मिलित होती है।

Cell

Row और Column से निर्मित भाग को Cell कहा जाता है।

CPU

इसका विस्तृत रूप Central Processing Unit Processing हैं। यह कम्प्यूटर में होने वाली सभी क्रियाओं की प्रोसेसिंग करता है। यह कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है।

Character Printer

इसकी विशेषता यह है कि यह एक बार में केवल एक ही कैरेक्टर (जैसे-अंक, अक्षर अथवा कोई भी चिन्ह) प्रिन्ट करता हैं।

Chat - इंटरनेट के द्वारा दूर स्थिर अपने मित्र या सगे-सम्बंधियों से वार्तालाप करना, Chat कहलाता हैं।

Channel Map - वह प्रोग्राम, जो अक्षरों, अंकों के समूह को दर्शाता है, Channel Map कहलाता है।

Check Box - वह प्रोग्राम, जिसके द्वारा किसी कार्य को सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता हैं। ये प्रोग्राम विण्डोज के GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) में प्रयुक्त किये जाते हैं।

Client Computer - वह कम्प्यूटर, जो नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करता हैं, Client Computer कहलाता है।

Clip Art - कम्प्यूटर में उपस्थित रेखा चित्र का समूह Clip Art कहलाता है।

Component - यूटलिटी सॉफ्टवेयर के अन्र्तगत प्रयुक्त होने वाले पुर्जे Component कहलाते हैं।

Compile - उच्च स्तरीय तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीनी भाषा में बदलना Compile करना कहलाता है।

Compiler - Compiler उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।

Compatible - विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों को एक-साथ जोड़कर उनमें सामंजस्य बैठाना।

Communication Protocol - कार्य को सरल तथा सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के नियम बनाये जाते हैं, जिन्हें कम्प्यूटर भाषा में Communication Protocol कहते हैं।

Common Carriers - एक संस्था, जो डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करती है।

Command - कम्प्यूटर में किसी कार्य को पूरा करने के लिए जब कोई निर्देश दिया जाता है, तो उसे Command देना कहते हैं।

Cold Fault - कम्प्यूटर पर काम करते-करते अचानक दोष उत्पन्न हो जाना, परन्तु कम्प्यूटर को दोबारा ऑन करने पर दोष का दूर हो जाना Cold Fault कहलाता हैं।

Cold Boot - दिए गए नियमों द्वारा कार्य सम्पन्न करने की विधि Cold Boot कहलाती है।

Coding - प्रोग्रामिंग भाषा में अनुदेशों को लिखने की क्रिया Coding कहलाती है।

Co-axial Cable - एक विशेष तार, जिसे डाटा संचरण के लिए प्रयुक्त किया जाता है। Co-axial Cable में एक केन्द्रीय तार तथा उसके चारों ओर तारों की जाली होती है।

Clock - मदरबोर्ड पर स्थित डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली घड़ी।

Clip Board - Clip Board कम्प्यूटर की मेमोरी में आरक्षित वह स्थान होता हैं, जहां किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए निर्देश दिए होते हैं।

Composite Video - इसके द्वारा रंगीन आउटपुट प्राप्त होता है।

Computer - गणना करने वाला एक यन्त्र, जो ह्यद्गह्म् द्वारा प्राप्त निर्देशों की प्रोसेसिंग करके उसका उपयुक्त परिणाम आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित करता है।

Computer Aided Desin (CAD) - वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग डिजाइन बनाने अथवा डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है।

Computer Aided Manufacturing (CAM) - वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग प्रबन्धक, नियन्त्रक आदि के कार्यों के लिए किया जाता है।

Computer Literacy - कम्प्यूटर में होने वाले कार्य तथा उन्हें करने का ज्ञान होना Computer Literacy कहलाता है।

Computer Network - दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर बनाये जाने वाले यन्त्र को Computer Network कहते हैं।

Computer System - उपकरणों का समूह (जैसे - मॉनीटर, माउस, की-बोर्ड आदि) Computer System कहलाता है।

Console - Console एक प्रकार का टर्मिनल हैं, जो मुख्य कम्प्यूटर से जुड़ा होता है तथा कम्प्यूटर में होने वाले कार्यों पर नियन्त्रण रखता है।

Control Panel - Control Panel एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसके ऊपर बहुत-से बटन लगे होते हैं। इसके द्वारा कार्य का दिशा- निर्देशन होता है।

Cylinder - Cylinder दो या दो से अधिक ट्रैकों का समूह होता है।

Cut - मॉनीटर पर उपस्थित डाटा को डिलीट करने के लिए प्रयुक्त कमाण्ड।

Cursor Control Key - यह की-बोर्ड में Cursor को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त Key है। माउस खराब हो जाने पर इस Key का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है।

Cryptography - किसी डाटा तथा निर्देशों को Password के द्वारा संरक्षित कर देने तथा आवश्यकता पडऩे पर पुन: Save किये गये डाटा तथा निर्देश को प्राप्त करने की प्रक्रिया को Cryptographyकहा जाता है।

Corel Draw - डिजाइन तैयार करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को Corel Draw कहा जाता हैं। इसका प्रयोग मुख्यत: DTP (डेस्कटॉप पब्लिशिंग) के लिये किया जाता है।

Data - निर्देश तथा सूचनायें, जिन्हें कम्प्यूटर में स्टोर या अन्य कार्यों को करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Database - बहुत-सी सूचनाओं का संग्रह Database कहलाता है। Database के द्वारा वांछित सूचना को कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्राप्त किया जा सकता है।

Data Base Management System (DBMS) - DBMS बहुत से प्रोग्रामों का समूह होता है। जिसके द्वारा डाटा को व्यवस्थित करने, सूचना देने अथवा उसमें परिवर्तन करने आदि कार्य सरलतापूर्वक किये जाते हैं।

Data Entry - डाटा तथा निर्देशों को कम्प्यूटर में संगृहित करना Data Entry कहलाता है।

Data Processing - डाटा तथा निर्देशों को आवश्यकतानुसार प्रयोग में लाकर आउटपुट प्राप्त करना अथवा डाटा को व्यवस्थित करना Data Processing कहलाता है।

Data Redundancy - एक फाइल, एक या एक से अधिक बार अलग-अलग नामों से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में Save करना Data Redundancy कहलाता है।

Data Transfer Rate - यूजर द्वारा दिए गए डाटा तथा निर्देशों को सहायक मेमोरी से मुख्य मेमोरी अथवा एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर में पहुंचाने की दर को Data Transfer Rate (डाटा स्थानान्तरण दर) कहते हैं।

Daughter Board - Main Board के साथ जुडऩे वाला सहायक Board Daughter Board कहलाता है। Daughter Board एक सर्किट बोर्ड होता है।

Debugging - दिए गए डाटा तथा प्रोग्राम में गलतियों को ढूंढऩे तथा उन्हें सुधारने की क्रिया Debugging कहलाती है।

Debugger - Debugging को प्रयोग करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले सॉफ्टवेयर Debugger कहलाते हैं।

Decision Box - Decision Box का फ्लोचार्ट बनाने में किया जाता है। इसके अन्तर्गत दो Condition होती हैं - 1 हां, 2 व ना, जिनमें से एक Condition को चुनना होता है। यह फ्लोचार्ट के मध्य में प्रयोग किया जाता है।

Decision Logic - किसी डाटा या प्रोग्राम में दो या अधिक विकल्पों को चुनना Decision Logic कहलाता है।

Decoder - यह Device कम्प्यूटर को दिये डाटा को पढ़कर उनकी प्रोसेसिंग के लिए स्वत: ही निर्देश देती है।

Dedicated Line - यह प्राइवेट टेलीफोन लाइन होती है, जो ध्वनि/डाटा के स्थानान्तरण के लिए प्रयोग की जाती है।

Delete - किसी सॉफ्टवेयर में उपस्थित डाटा में से अवांछित डाटा को हटाना।

Demodulation - इसके द्वारा मॉडुलेट किए गए डाटा माध्यम से अलग किये जाते हैं, जिससे उस डाटा का पुन: प्रयोग किया जा सके। Demodulation के द्वारा एनालॉग क्रिया को डिजिटल में परिवर्तित किया जा सकता है।

Desk Top - कम्प्यूटर को ऑन करने के तुरन्त बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देने वाला आउटपुट Desk top कहलाता है।

Desk Top Publishing (DTP) - यह एक एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है। जिसका प्रयोग आमतौर पर प्रकाशन कार्यों में किया जाता है।

Dialogue Box - इसका प्रयोग कम्प्यूटर तथा यूजर के मध्य संवाद करने के लिए किया जाता है। Dialogue Box विण्डोज सॉफ्टवेयर में प्रयोग किया जाता है।

Dial Up Line - वह लाइन, जिसके द्वारा संचार व्यवस्था स्थापित की जाती है, Dial Up Line कहलाती है।

Digit - कोई भी अंक, चिन्ह, जिसका प्रयोग संख्या पद्घति में किया जाता है।

Digital Computer - इन कम्प्यूटरों में इलेक्ट्रॉनिक संकेतों का प्रयोग किया जाता है। आधुनिक युग में प्रयुक्त कम्प्यूटर Digital Computer ही है।

Digital Signal - इसके द्वारा निर्देशों तथा डाटा को बाइनरी संख्या पद्घति में परिवर्तित किया जाता है।

Digital Video Disk - यह एक भण्डारण युक्ति है। जिसमें सूचनाओं को पढऩे तथा लिखने के लिए लेजर किरणों का प्रयोग किया जाता है। जिस कारण इसे प्रकाशीय डिस्क भी कहते हैं।

Digitiser - रेखीय डाटा को अंकीय रूप में परिवर्तित करने के लिए Digitiser का प्रयोग किया जाता है।

Disc - एक वृत्त के आकार का यंत्र, जिसका प्रयोग डाटा तथा निर्देशों को सूचनाओं के रूप में संग्रहीत करने के लिए किया जाता है।

Disk Array - हार्ड डिस्क के बहुत से समूह, उनके नियंत्रक तथा ड्राइव को सम्मिलित रूप से Disk Array कहते हैं। सम्मिलित समूह के कारण इसकी संग्रह क्षमता अत्यधिक होती है। Disk Array को RAID (रेड) भी कहा जाता है।

Disk Drive - वह डिस्क, जिसके द्वारा संगृहित डाटा पढ़ा व लिखा जा सकता है, Disk Drive कहलाता है।

Diskette - फ्लॉपी डिस्क को ही Diskette कहा जाता है। यह एक पतली, लोचदार चुम्बकीय डिस्क है। जिसे डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग किया जाता है।

Disk Operating System (DOS) - वह ऑपरेटिंग सिस्टम जिसके द्वारा कम्प्यूटर को Boot किया जाता है तथा कम्प्यूटर का नियन्त्रण किया जाता है, Disk Operating System कहलाता है।

Disk Pack - दो या अधिक चुम्बकीय डिस्क का समूह, जिसेशॉफ्ट (Shaft) पर लगाकर, भण्डारण युक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है।

Display Unit - यह एक आउटपुट डिवाइस है। जिसे मॉनीटर भी कहा जाता है। यह अपनी स्क्रीन पर डाटा और परिणामों को प्रदर्शित करता है।

Domain Name - वह विशिष्ट नाम, जो सामान्य नियमों तथा प्रक्रियाओं द्वारा इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का नाम बताता है।

Dots Per Inch (DPI) - Dot Printers में DPI का प्रयोग आवश्यक रूप से किया जाता है। ये प्रति एक इंच में उपस्थित बिन्दुओं की संख्या है, जो ऊध्र्वाधर तथा क्षैतिज रूप में होती है।

Dot Pitch - कम्प्यूटर की स्क्रीन पर एक मिलीमीटर के क्षेत्र में उपस्थित कुल बिन्दुओं की संख्या को Dot Pitch कहते है।

Drag - माउस द्वारा डाटा के किसी भाग को सेलेक्ट करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने की क्रिया Drag कहलाती है।

Dumb terminal - वह टर्मिनल, जिसकी स्वत: प्रोसेसिंग नहीं होती, बल्कि सहायक Terminals के द्वारा इसकी प्रोसेसिंग की जाती है।



Note:-दोस्तों हमारे द्वारा की गई  पोस्ट आपको केंसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अचछी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के सांथ शेयर भी करे  और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो  करे !


दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें  । 


कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।


यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।


यह भी पढ़ें -