नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर, इस पोस्ट में हम आपके लिए कोरोना वायरस (COVID-19) से सम्बंधित बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर लेकर आये हैं । आगामी प्रतियोगी परीक्षाओ में इनमें से अनेक प्रश्न आने की सम्भावना है । आप सभी जानते हैं कि कोरोना नामक महामारी ने सभी देशों को हिला दिया है । दोस्तों, आप इस इस पोस्ट के सभी प्रश्न अच्छे पढ़ लीजिये ।
1. कोरोना वायरस की शुरुवात वुहान से हुई है ।
2. WHO ने कोरोना वायरस का अधिकारिक नाम COVID-19 रखा है ।
3. कोरोना वायरस के नये वायरस को अस्थाई रूप से 2019-nCov नाम दिया गया है ।
4. कोरोना वायरस होने के सामान्य लक्षण ( जुकाम/सूखी खांसी/बुखार/गले में दर्द/सांस लेने में दिक्कत) हैं ।
5. कोरोना वायरस मानव के फेफड़े को प्रभावित करता है ।
6. कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित किया है ।
7. कोरोना वायरस का पहला मामला भारत के केरल राज्य में मिला था ।
8. भारतीय स्टेट बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते ‘आपातकालीन ऋण सुविधा’ की शुरुआत की है ।
9. अमेरिका की गूगल कंपनी ने ‘एजुकेशनल कोरोना वायरस’ वेबसाइट लॉन्च की है ।
10. कोरोनावायरस का टेस्ट किट बनाने के लिए CDSCO से लाइसेंस लेने वाली भारत की कोसरा डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गयी है ।
11.चीन ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए मात्र 10 दिन में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया है ।
12. कोरोना वायरस के गंभीर मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है ।
13. यूनाइटेड किंगडम ने कोरोना वायरस के टीके के निर्माण के लिए 20 मिलियन पौंड का योगदान दिया है ।
14. ‘कोरोना वायरस’ से प्रभावित लोगों की पहचान और इसे फैलने से रोकने के लिए 5-G से लैस ‘पैट्रोलिंग रोबोट्स’ को चीन ने तैनात किया हैं ।
15. एशियन डेवलपमेंट बैंक ने नोवल कोरोनवायरस (COVID-19) से निपटने के लिए कुल 4 मिलियन अमरीकी डालर की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है ।
यह भी पढ़ें -
16. हाल ही में कोरोनावायरस खतरे के कारण ‘मिलन अभ्यास’ को स्थगित किया गया है ।
17. पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस से सम्बंधित सावधानियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कोवा पंजाब मोबाइल एप्प लांच किया है ।
18. कोरोनावायरस से प्रभावित देशो को विश्व बैंक ने 12 बिलियन USD सहायता राशि दिया है ।
19. देश में कोरोनावायरस के संक्रमण से पहली मौत कर्नाटक राज्य में हुई ।
20.इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने एप ‘इंस्टाग्राम फीड’ को लॉन्च किया है ।
21. WHO ने कोरोना वायरस को ‘वैश्विक महामारी’ घोषित किया है ।
22. WEF ने ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ।
23. भारत देश ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए ‘महामारी रोग अधिनियम 1897’ लागू किया है ।
24. कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने वाला भारत का पहला राज्य हरियाणा है ।
25. कोरोनावायरस से जागरूकता फैलाने के लिए ‘दो रोबोट’ को केरल में तैनात किया गया है ।
26. भारत देश ने मार्च 2020 के अंत तक देश में यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम के लोगों के प्रवेश पर रोक लगायी है ।
27. अमेरिका देश ने ‘मलेरिया’ के इलाज में इस्तेमाल होने वाली ‘क्लोरोक्वीन’ को कोरोनावायरस के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी दिया है ।
28. भारत सरकारने कोरोना वायरससे निपटने के लिए WhatsApp प्लेटफार्म पर ‘MyGov Corona Helpdesk’ चैटबॉट लॉन्च किया है ।
29. व्हाट्सएप सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ‘Coronavirus Information Hub’ को लॉन्च किया है ।
30. दुनिया के IBM SUMMIT सबसे तेज सुपर कंप्यूटर ने ऐसे केमिकल्स की पहचान की है, जो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सक्षम हैं ।
31. PM मोदी ने ‘जनता कर्फ्यू’ 22 मार्च को लगाने की अपील की ।
32. कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली देश हुआ है ।
33. कोरोनावायरस की वजह से भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक तक देश में सभी यात्री गाडियों का परिचालन बंद कर दिया था ।
34. अमेरिका देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला मानव ट्रायल शुरू हुआ।
35. अमेरिका देश की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोनावायरस के पहले ‘रैपिड टेस्ट’ को मंजूरी दिया है ।
36. भारत सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955अनुसूची में संशोधन करके फेस मास्क और हैंड सैनिटाइज़र को आवश्यक वस्तु घोषित किया है ।
37. सार्क देशों के लिए बनाये गये ‘COVID19 इमरजेंसी फंड’ में भारत ने 10 मिलियन डॉलर योगदान दिया है ।
38. भारत के इतिहास में पहली बार ‘लॉकडाउन’ किया गया है ।
39. कोरोनावायरस के चलते पुरे राज्य में ‘फुल कर्फ्यू’ लगाने वाला देश का पहला राज्य पंजाब बना है ।
40. टोक्यो ओलंपिक 2020 में अपने एथेलिट्स न भेजने वाला दुनिया का पहला देश कनाडा बना है ।
Note:-दोस्तों, हमारे द्वारा की गई पोस्ट आपको कैसी लगी आप हमको कमेंट करके जरूर बताये ! पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी करें और हमारे ब्लॉग को भी फॉलो करे !
दोस्तों, पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।
कर दिखाओ कुछ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।
यदि आप परीक्षा से सम्बन्धी कोई भी प्रश्न पूछना चाहे तो बेझिझक Comment Box में अपना प्रश्न पूछे। हम आपको अवश्य ही उसका उत्तर देंगे। धन्यवाद मित्रो ! ।